BPSC Teacher Vacancy: BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा आवेदन; जाने कब है एक्जाम

BPSC Teacher Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नए साल का तोहफा दिया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में रिक्त पदों की जानकारी अभी नहीं आई है। लेकिन आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि इसका आकलन किया जा रहा है। यह वैकेंसी बड़ी संख्या में आएगी। तीसरे चरण के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और 7 से 17 मार्च तक परीक्षा होगी।

सूत्रों की माने तो होली के पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस बार 1-5, 9-10, 11-12 कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती होनी है।आप भी अगर शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खुशियों से भरी है।

नहीं जारी होगा अब सप्लीमेंट्री रिजल्ट (BPSC Teacher Vacancy)

BPSC अध्यक्ष ने कहा है कि दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियम थे वह इसमें भी लागू रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं होगा। शिक्षा विभाग के तरफ से इस मामले पर पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किया गया था वही अगस्त माह में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा होगी।

नहीं होगा नेगेटिव मार्किंग

BPSC के अनुसार पहले की तरह ही फेज 3 की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी और इसमें एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग 2 में सामान्य अध्ययन और भाग 3 में संबंधित विषय की परीक्षा होगी और भाग एक क्वालीफाइंग विषय होगा।

whatsapp channel

google news

 

इसमें 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 नंबर के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। वही 80 नंबर से 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालीफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट बना दी जाएगी। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।

Share on