रेलवे स्टेशन और ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? 90% हिन्दी टीचर्स भी नहीं जानते होंगे जवाब; देखें

Station in hindi: रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आपने भी कभी रेलवे से सफर किया है, तो क्या आपने कभी यह सोचा है कि रेल तो अंग्रेजी शब्द है रेल को हिंदी में क्या कहते हैं? यह सुनते ही दिमाग के घोड़े दौड़ाने अगर शुरू कर दिए हो, तो भी शायद ही आपको याद आए कि रेल का हिंदी नाम क्या है? आइये हम आपको रेल से लेकर रेलवे स्टेशन तक को हिंदी में क्या कहते हैं…? इस बारे में बताते हैं।

बदलते दौर के साथ आज के समय में आम बोलचाल में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करना यह बेहद आम बात हो गई है, लेकिन इसी के साथ-साथ हम हिंदी शब्दों का महत्व और उनकी जानकारी भी धीरे-धीरे खोते जा रहे हैं। हम अपनी सुविधा के मुताबिक शब्दों की सरल शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं। अगर हमारे लिए अंग्रेजी शब्द आसन होते हैं, तो हम अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग करते हैं। वहीं अगर हिंदी बोलचाल में आसान लगती है तो हम हिंदी का प्रयोग करते हैं। यही वजह है कि ट्रेन, रेलवे स्टेशन जैसे शब्दों को असल में हिंदी में क्या कहा जाता है? इनके बारे में हमें नहीं पता।

ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं(station in hindi)?

छुक-छुक कर लोहे की पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर यह सवाल किसी से पूछा जाए, तो यह पक्का है कि 100 में से 99% लोग गलत जवाब ही देंगे। बता दे रेल या ट्रेन हिंदी शब्द नहीं है, यह अंग्रेजी शब्द है। असल में इसका हिंदी अर्थ ‘लोह पथ गामिनी’ है। ट्रेन को हिंदी में लोह पथ गामिनी कहते हैं। इसमें लोह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली। इस हिसाब से इसका पूरा अर्थ- लोहे के रास्ते पर चलने वाली है।

रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

वहीं अब बात रेलवे स्टेशन की करें तो बता दे की रेलवे स्टेशन को हिंदी में लोह पथ गामिनी विराम बिंदु या लोह पथ गामिनी विश्राम स्थल कहा जाता है। इस नाम को बोल पाना जरा कठिन होता है, इसलिए लोग अंग्रेजी भाषा में रेलवे स्टेशन बोलना ज्यादा पसंद करते हैं। वही देसी भाषा में इसे रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कहा जाता है। हालांकि यह शब्द भी थोड़ा कठिन है, इसलिए युवा पीढ़ी से लेकर बुजुर्ग तबके तक हर कोई रेलवे स्टेशन बोलना ही ज्यादा पसंद करता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- अब 10 गुना ज्‍यादा मुआवजा देगा भारतीय रेलवे, जाने किसको कितना मिलेगा पैसा?

Share on