BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी देख लें नये नियम, इस बार आखों और चेहरे का भी होगा मिलान; जाने डिटेल

BPSC Teacher Exam 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक बहाली परीक्षा में नकलबाजी और फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी जरा संभल जाए, क्योंकि इस बार बीपीएससी शिक्षा में जांच के स्तर को बढ़ाने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस बार अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर सख्ती से चेकिंग की जाएगी। इस दौरान एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों की आंखों की पुतली और चेहरे का भी मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी।

बता दे इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलना बंद हो जायेगी। इसके साथ ही परीक्षा खत्म होने के बाद भी परीक्षार्थी बिना इजाजत सेंटर से बाहर नहीं निकल सकते। बीपीएससी ने इसे लेकर खास निर्देश जारी किए हैं, जिनके बारे में आप परीक्षा देने जाने से पहले ही जान ले तो अच्छा होगा।

कब है BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा(BPSC Teacher Exam 2023 )

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दे परीक्षार्थियों के भरे गए फार्म के आधार पर उन्हें जिले आवंटित कर दिए गए हैं, हालांकि अभी तक एग्जाम सेंटर की जानकारी परीक्षार्थियों को नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और एडमिट कार्ड में ही परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।

ढाई घंटे पहले करना होगा रिपोर्टिंग

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जाने वाले सभी परीक्षार्थी पहले से यह जान लेकर उन्हें एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही रिपोर्टिंग करना होगा। एक घंटा पहले एंट्री मिलने बंद हो जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी इस दौरान नकल करते हुए या नकल से जुड़ी किसी भी घटना में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे उसी वक्त परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही बता दें कि परीक्षार्थी को बॉल काला पेन, नीला पेन और सफेद पेन लेकर ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा वह किसी भी तरह के कोई इलेक्ट्रिक उपकरण अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार: अब हर महीने होगी 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा, ऐप पर आएगा रिजल्ट; देखें एक्जाम डेट

Share on