बड़ी बहन अजीता के बर्थडे पर बॉबी देओल ने दिया शानदार गिफ्ट, पापा धर्मेंद्र हुए गद-गद; क्या करती है बॉबी देओल की बहन ?

Bobby Deol sister Birthday: धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। आज भी धर्मेंद्र को लोग काफी सम्मान देते हैं और कुछ समय पहले उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम” रॉकी की रानी की प्रेम कहानी” थी और इस फिल्म में धर्मेंद्र ने काफी अच्छा एक्टिंग किया।

बता दे की धर्मेंद्र की पहली पत्नी से उन्हें चार बच्चे हैं जिसमें उनके दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां अजीता और विजेता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धर्मेंद्र की बड़ी बेटी अजीत अमेरिका में रहती है और वहां पर वह बच्चों को मनोविज्ञान की क्लास देती है।

बड़ी बहन अजीत के जन्मदिन पर बॉबी देओल ने उन्हें विश किया है और उनके लिए एक अच्छी सी पोस्ट शेयर की है। बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसको देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं। बेटी के साथ धर्मेंद्र का उनकी बेटी अजीता से स्ट्रांग बांड देखने को मिल रहा है और इस तस्वीर में अजीता अपने पिता के कंधे पर सर रखकर पोज़ दे रही है।

Bobby Deol Sister Birthday: बॉबी देओल ने बहन अजीत के लिए लिखा क्यूट नोट

इस तस्वीर पर धर्मेंद्र और सनी देओल ने भी कमेंट किया है। धर्मेंद्र ने लिखा है कि” हैप्पी बर्थडे Annuan, हमेशा खुश रहो जीती रहो सेहतमंद रहो मेरी डार्लिंग बेबी। लव यू माय डार्लिंग बच्चे वही सनी देओल ने बहुत सारे रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है।

प्रकाश कौर है धर्मेंद्र की पहली पत्नी

धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और प्रकाश कौर से उन्हें दो बेटे और दो बेटियां हुई है। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के दोनों बेटे बॉलीवुड में एक्टर है लेकिन उनकी बहनें फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई है। बड़ी बहन अजीता US में रहकर स्कूल में पढ़ाती है और सनी-बॉबी का अपनी दोनों बहनों से काफी लगाव है।

Also Read: Haryanvi Romantic Dance: मुस्‍कान बेबी ने झुक-झुक किया लचक भरी डांस, ‘जाटनी का प्‍यार’ बना डालेगा दीवाना

हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की हुई है दूसरी शादी

प्रकाश कौर के बाद हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को प्यार हो गया। उसके बाद हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी कर ली और धर्मेंद्र हेमा की दो बेटियां है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दोनों बेटियों का नाम ईशा देओल और आहना देओल है। ईशा देओल एक एक्ट्रेस है और आहना देओल एक डांसर है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।