देओल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में छाया मातम, शोक में डूबी सभी लोग

Bobby Deol Mother In Law Death: ग़दर 2 की जबरदस्त सफलता के बीच देओल परिवार की खुशी में खलल पड़ गया है। दरअसल अचानक सनी देओल के भाई बॉबी देओल की सांस मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है। इस खबर से पूरा देवल परिवार दुखी है। जानकारी के मुताबिक बॉबी देओल की सांस मर्लिन अहुजा काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और इसी बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है।

बॉबी देओल की सास का निधन(Bobby Deol Mother In Law Death)

एक्टर बॉबी देओल की सांस लंबी बीमारी से जूझ रही थी और इसी के चलते उनका निधन हो गया। बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा मां के निधन से सदमे में है। बॉबी देओल भी अपनी सास के बेहद करीब थे। सोशल मीडिया पर कई बार उन्होंने कई खास मौके पर अपनी सास के साथ अपनी बॉन्डिंग की झलक तस्वीरों में दिखाई है।

मुंबई में ही रहती थी बॉबी देओल की सास

बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा की मां के निधन से पूरा देओल परिवार दुखी है। ऐसे में इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार मर्लिन अहुजा के अंतिम दर्शन करने पहुंचा है। बता दे मर्लिन अहुजा ने रविवार की शाम ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। तान्या के अलावा मर्लिन अहुजा के दो और बच्चे हैं, जिसमें विक्रम आहूजा और मनीषा आहूजा का नाम शामिल है। तान्या की मां मुंबई में ही रहती थी।

गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुई थी मर्लिन अहुजा

शनिवार को गदर 2 फिल्म की सक्सेस पार्टी में बॉबी देओल भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे, जहां उन्होंने भाई सनी देओल की जमकर तारीफ भी की थी। वही बीमारी की वजह से इस सेलिब्रेशन पार्टी में बॉबी देओल की सास शामिल नहीं हो पाई थी। वहीं अब उनके निधन से पूरा देवल परिवार दुखी है।

बिजनेस वूमेन थी बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा

बता दे बॉबी देओल की सास मर्लिन अहुजा एक बिजनेस वूमेन थी। उनके पति देवेंद्र आहूजा सेंचुरियन बैंक के टॉप बैंकर रह चुके थे, वहीं वह भी फाइनेंसर के तौर पर काम करती थी।

ये भी पढ़ें- सुनिल ग्रोवर को नहीं मिल रहा काम धंधा? नाई बनकर काट रहे लोगों के बाल, Video देख परेशान हुए फैंस

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।