बिहार का मोतिहारी में बनेगा अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल और WiFi की सुविधा से होगा लैस

बिहार के बापूधाम मोतिहारी मे अब अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा, रेलवे बोर्ड की इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। बता दे कि रेलवे ने देश के तीन स्टेशनों को रिडेव्लपमेंट किए जाने के लिए मंजूरी दी है, जिसमें इसीआर रेलवे से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का चयन किया गया है। बोर्ड की स्वीकृति पत्र में बापूधाम मोतिहारी मे अंतर्राष्ट्रीय स्टेशन निर्मित किए जाने को प्राथमिकता दिया गया है।रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किए गए स्वीकृति पत्र में बापूधाम मोतिहारी सहित तीनों स्टेशनों के पुनर्विकास को मंजूरी दिये जाने की सूचना दी गयी है। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को विकसित करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, इसके लिए आरएलडी की टीम जल्द ही मोतिहारी जाने वाली है।

स्टेशन के रिडेव्लमेंट कार्य के पहले चरण मे सर्वे का काम किया जाएगा। सर्वे के आधार पर डेव्लपमेंट के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, फिर इसे प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बापूधाम मोतिहारी एइएन विकास कुमार दत्ता के द्वारा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के रिडेव्लपमेंट को मिली स्वीकृति की पुष्टि की गई। उन्होंने यह भी कहा कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को इंटरनेशल स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप मे विकसित किए जाने की योजना है।

रेलवे स्टेशन को बेहद ही तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्टेशन के रेलवे कॉलोनी को तोड़ मल्टी स्टोरी विल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें शॉपिंग मॉल भी होगा। स्टेशन के भव्य भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें इंटरनेशल स्तर के यात्री सुविधाएं मुहैया होगी।बता दें कि इससे पहले रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल स्टैंर्ड का रेलवे स्टेशन के रूप मे विकसित करने की घोषणा की जाचुकी है। स्टेशन के निर्माण के बाद पार्किंग से लेकर टिकट बुकिंग काउंटर तक अत्याधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित होंगे।

Share on