Bihar Weather: बिहार में पूरे फरवरी बारिश का सिलसिला चलता ही रहा, हालांकि अभी पिछले दो-चार दिनों से बारिश नहीं हो रही है फिर भी कल यानी की 27 फरवरी को बारिश के जैसा आसार बना रहा। मौसम थोड़े बदले बदले से दिखे। अब ऐसे में फरवरी खत्म हो रहा है तो लोगों को मार्च में बारिश को लेकर मन में सवाल आ रहा हुआ है कि आखिर मार्च में भी कहीं ना बारिश हो जाए तो बता दे की मौसम विभाग ने मार्च में भी बिहार में बारिश होने की अनुमान जताए हैं।
कल बिहार के कई जिलों में बारिश जैसे स्थिति बनी रही। देर रात पटना और अरवल में में मेघ गर्जन के साथ थोड़ी बारिश भी हुई। अब आने वाले चार दिन तीन-चार दिन सामान्य रहेंगे लेकिन उसके बाद फिर से बारिश की दस्तक हो सकती है। ऐसे तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है परंतु 29 फरवरी को पश्चिम हिमालय में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोव टकराने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 1 मार्च से बिहार के पश्चिमी हिस्से में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Also Read: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, रामलला के दर्शन कराएगी यह नई वंदे भारत ट्रेन; जानें रूट और टाइमिंग
2 से 4 मार्च तक बिहार मे बारिश के आसार : Bihar Weather
इस पश्चिमी विक्षोव का प्रभाव 1 मार्च से बिहार के पश्चिमी इलाकों में देखना शुरू हो जाएगा। वही 2 से 4 मार्च के बीच पटना राजधानी सहित पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा। इस कारण के मध्यम-हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। पटना मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 मार्च के बीच पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुवनी, दरभंगा और समस्तीपुर में बारिश के अनुमान हैं।
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6°C वैशाली में दर्ज हुआ, वहीं रात्रि में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में देखा गया। ऐसे में देखा जाए तो बिहार में ठंड में कमी धीरे-धीरे होती जा रही है। आज बिहार का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वही मार्च में इसमें दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Also Read: बिहार में पुश्तैनी जमीन बेचने का बदल गया नियम, जान लें नया नियम, वरना नहीं बिकेगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024