बिहार के स्कूलों में अब नहीं चलेगी खटारा बसें और ऑटो, परिवहन विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

स्कूली बच्चों को ले जाने और लाने वाली स्कूली बस, वैन या ऑटो खटारा हुआ तो मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूली बच्चों को सुरक्षित ले जाने और लाने के लिए परिवहन विभाग की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग का आदेश पालन करने के लिए सभी डीटीओ को विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

school bus

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में यह देखा जा रहा है कि जर्जर हालात वाले गाड़ियों से स्कूली बच्चों को ले जाया और लाया जा रहा है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा से छेड़छाड़ है। इस पर पाबंदी लगाने हेतु विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाने का फैसला लिया गया है। इस बाबत सुरक्षित स्कूल वाहन पंचानन विनियमन को लेकर पहले से तैयार नियमावली पर विचार किया जाएगा। अभियान की शुरुआत जल्द ही डीटीओ के सहयोग से किया जाएगा।

school bus

whatsapp channel

google news

 

सभी डीटीओ को विभाग ने आज स्पष्ट तौर पर कहा है कि गाड़ियों में सुबह में बच्चे रहेंगे तो उस वक्त गाड़ियों की जांच नहीं की जाएगी। लेकिन सुबह के समय खाली स्कूल वास से बच्चों को लेने निकलेगी तो उस समय कार्यों की जांच की जाएगी और नियम के मुताबिक कार्रवाई भी किया जाएगा। स्कूल कैंपस और बाहर में खड़ी वाहनों की भी जांच की जाएगी। हर दिन गाड़ी जिस स्कूल के बाहर लगेगी, स्कूल प्रशासन को उस गाड़ी के बारे में रिपोर्ट देना होगा।

school bus

चलाई चलाई जाएगी विशेष अभियान 

अगर ऐसा स्कूल प्रशासन‌ नहीं करता है तो पहली बार नोटिस विभाग में जगह उसके बाद दूसरी बार कार्रवाई की जाएगी। कोई स्कूल यह नहीं कह सकता है कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है, इसके लिए विभाग के अधिकारी से स्कूल प्रशासन संपर्क में रहेंगे। विशेष अभियान के तहत सभी स्कूली वाहनों में सुरक्षा के तमाम मानकों के मद्देनजर जांच किया जाएगा। जिस ऑटो या बस में किसी तरह की कोई कमी दिखेगी उस पर नियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा। बस और ऑटो में भी कैमरा लेंस किए जाएंगे। स्कूली बच्चों के पीने हेतु पानी का प्रबंध और सभी विंडो को दुरुस्त करना आवश्यक है।

Share on