बिहार के इन चार शहरों को मिलेगा रिंग रोड का सौगात ! बदलेगा इन सभी शहरों का रूप-रेखा

बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को भेंट की। मुलाकात के दौरान नितिन नवीन ने नितिन गडकरी को राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में रिंग रोड बनाने की बात कही। मुलाकात के बाद नीतीश के मंत्री ने जानकारी दी कि चारों रिंग रोड निर्माण पर हुई बातचीत सकारात्मक रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र ही मंजूरी मिलेगा।

ring road in bihar

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चारों शहरों में रिंग रोड निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। ‌ नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री को कहा कि बिहार के चार प्रमुख शहर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर है। हाल के वर्षों में इन शहरों में यातायात का लोड काफी बढ़ा है। यातायात व्यवस्था को सामान करने हेतु रिंग रोड निर्माण की जरूरत है। नितिन अभी ने गया के बारे में कहा कि या धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर में बाईपास और रिंग रोड नहीं होने से आने जाने में पर्यटकों को असुविधा होती है।

ring road in bihar

whatsapp channel

google news

 

 

बिहार का दरभंगा राज्य का पांचवा सबसे बड़ा शहर है। यह सांस्कृतिक राजधानी भी है। शहर में बाईपास और रिंग रोड नहीं रहने की वजह से लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। मुजफ्फरपुर शहर में वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है। जाम की समस्या से मुजफ्फरपुर को छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण करना बहुत जरूरी है। बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के 4 शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नितिन नवीन ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ भेंट करने के बाद बातचीत को सकारात्मक बताया।‌ आशा है कि जल्द ही इस योजना को स्वीकृति मिलेगी।

Share on