बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जहां चाहते हैं वहीं हो जाएंगी पोस्टिंग !

bihar police news : हाल के कुछ महीनों में बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों को दूसरे जगह स्थानांतरित करने की कवायद चल रही है। कई पुलिसकर्मियों को अपने पसंदीदा क्षेत्र या  जिले से दूसरे जगह भेजा गया। ऐसे कुछ पुलिसकर्मियों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। आग्रह करने पर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मियों का तबादला जल्द ही शुरू हो सकता है। इसमें बड़ी तादाद में अवकाश प्राप्त के करीब  पुलिसकर्मियों को मन मुताबिक जगह पदस्थापित किया जाएगा। इसकी कवायद पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ हो गई है।

स्थानांतरण मे इन बातों पर रखा जाएगा ध्यान 

शुक्रवार को स्थानांतरण कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें तबादले के लिए इच्छुक पुलिस कर्मियों के एप्लीकेशन पर फैसला लिया जाना था लेकिन सभी सदस्य मौजूद नहीं थे जिस वजह से बैठक को टालना पड़ा। बहुत जल्द नई तारीख निर्धारित की जाएगी और बैठक का आयोजन किया जाएगा। आग्रह के आधार पर ट्रांसफर में सेवानिवृत्ति की निकटता, पति-पत्नी के एक कार्यस्थल पर पदस्थापित होने, चिकित्सीय आधार और दूसरे विशेष स्थिति में स्थानांतरण पर सोचा जाता है।

इस वजह से स्थानांतरण मे आ रही दिक्कतें 

बता दें कि रिटायर्ड होने के एक या दो साल बाकी रहने पर मन मुताबिक जिला और गृह जिला में पदस्थापित करने का नियम पहले से बना है। इसका ‌फैसला मुख्यालय स्तर पर पहले से गठित स्थानांतरण कमेटी को करना होता है, मगर लंबे वक्त से कमेटी की बैठक नहीं हुई है जिस वजह से बड़ी संख्या में एप्लीकेशन पेंडिंग पड़ी है। स्थानांतरण के लिए पिछले महीने ही पुलिस मुख्यालय के अवसर पर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार के नेतृत्व में स्थानांतरण समिति का गठन किया गया। बता दें कि बिहार में एक ही जगह पर लंबे वक्त से पदस्थापित पुलिसकर्मियों को दूसरे जगह ट्रांसफर करने के दिशा में पुलिस मुख्यालय के द्वारा मुस्तैदी दिखाया जा रहा है।

Share on