बिहार:10वीं और 12वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का शानदार मौका, जानिये कब तक है आवेदन की तिथि

बिहार के पोस्टल सर्किल में बंपर भर्ती निकली हुई है। एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर वैकेन्सी खाली है। पोस्टमास्टर जनरल के ऑफिस से इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सकती हैं। आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विस्तार से जानकारी प्रकाशित की गई है।

आपको बता दें कि ये भर्तियां स्पोर्ट्सपर्सन के लिए हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इसलिए यदि आप भी आवेदन करने के पात्र हैं और आवेदन करने के इच्छुक हों तो बताए गए दिशा निर्देशों से अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें। बिहार पोस्टल सर्किल मे रिक्त इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 तक के लिए घोषित की गई है। बता दे कि करीब 60 पद रिक्त हैं, जिस पर भर्ती किया जाना है।

वैकेंसी विवरण:

बिहार पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गई वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.

  • पोस्टल असिस्टेंट – 31 पद
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट – 11 पद
  • पोस्टमैन – 05 पद
  • एमटीएस – 13 पद

शैक्षिक योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट या शॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना है। यदि कैंडिडेट को चयनित कर लिया जाता होता है तो उसे ज्वॉइनिंग लेटर लेने से पहले 60 दिन की बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी करनी होगी।

पोस्टमैन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता बाहरवीं पास होना आवश्यक है, इसके साथ ही आवेदक को वहां की लोकल लैंग्वेज यानी हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है। बता दे कि कंप्यूटर ट्रेनिंग इनके लिए भी जरुरी होगी। एमटीएस पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।लेकिन इसके साथ ही स्पोर्ट्स को लेकर भी कुछ शर्तें हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट
विजिट करना होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on