कंप्यूटर से भी तेज चलता है बिहार के इस लड़के का दिमाग, Guinness World Record में दर्ज है नाम

Bihar news: बिहार की वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के गाजीपुर के निवासी अभय कुमार ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, और एक बार फिर से अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है। अभय के इस कदम से गांव और जिले के लोग काफी प्रसन्नता हासिल कर रहे हैं।

इसके लिए उन्होंने कंप्यूटर द्वारा रेंडमाइज किए हुए 10000 वर्षों के 19 कैलेंडर तिथियां का जवाब 1 मिनट में दे दिया। 1 मिनट में 10000 वर्षों के 16 कैलेंडर तिथियां का जवाब देने का पिछला रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है। रिकॉर्ड की सफलता के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने चैंपियन अभय को सर्टिफिकेट दिया है और इसके अलावा उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूज़ के लिए भी चुना गया है।

Bihar News: वैश्विक मंच पर हुआ अभय की सराहना

अभय के इस कदम का सराहना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर किया गया है। इस उपलब्धि की खबर जब वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, एफबी, ट्विटर पर पोस्ट की गई तब कई देशों के लोगों ने इसको काफी सराहा। अभय कुमार ने जानकारी दिया कि उनका सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब वह गणित के जाने-माने प्रोफेसर एवं विश्व प्रसिद्ध मानव कैलेंडर युसीनयर वीरा ने अभय की सराहना की।

Also Read: iPhone Discount: 30 हजार से भी कम कीमत मे मिल रहा iPhone 14, फ्लिपकार्ट सेल का जल्दी उठा लें फायदा

whatsapp channel

google news

 

अभय ने बनाया और भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

विभिन्न 91 देश के पासपोर्ट को 1 मिनट में पहचान कर अभय कुमार ने यह रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले यह रिकॉर्ड क्रिया एस के नाम पर था जिन्होंने 1 मिनट मैं 97 पासपोर्ट को पहचान कर रिकॉर्ड बनाया था।

अभय इस मिशन के लिए अभी कर रहे हैं काम

अभय छात्रों के मेमोरी पावर स्मृति सुधार के बढ़ाने के लिए तथा विषयो के तथ्यों को कम समय में याद करने एवं ज्यादा समय तक याद रख पाने के लिए विशेष तकनीक को एप्प “स्पिरिट जेट एवं spiritz.com “वेबसाइट के माध्यम से क्लास 5 के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं। स्कूल और कॉलेज में भी अभय हिस्सा लेते हैं और अपनी जानकारी को छात्रों के बीच साझा करते हैं।

Share on