बिहार में अब UPSC-BPSC के बाद SSC समेत इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगें 50 से 75 हजार रुपये

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा के अलावा यूपीएससी की अन्य परीक्षाओं, राज्य सरकार की सिविल सेवा परीक्षा, बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा, बैंक, रेलवे , केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के लिए सहायता राशि दी जाएगी. सरकार ने छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा कि यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के अलावा भारतीय अभियंत्रण सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा, संयुक्त भू वैज्ञानिक सेवा आदि के लिए 75000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वही CDS, सीबीआई, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए ₹50000 की सहायता दी जाएगी.

Bihar News: यूपीएससी के लिए मिलते हैं इतने रुपए

आपको बता दे की यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपए दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं. किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जाता है.

Also Read: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

whatsapp channel

google news

 

पहले किसी सरकारी लोग उपक्रम राज्य सरकार के द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था. लेकिन अभी के समय में बीपीएससी पीटी पास करने वाली लड़कियों को मुख्य और इंटरव्यू की तैयारी के लिए ₹50000 की सहायता राशि दी जाती है.

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किसी भी फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है.बस बिहार के निवासियों को ही इस राशि का लाभ मिलता है अन्य राज्य के निवासियों को इसका लाभ नहीं मिल सकता है. इसके अलावा सरकार ने अन्य कई तरह की योजनाएं भी चलाई है.

Share on