बिहार: बेवजह ना निकले बाहर, नहीं तो ऐसे होगी खातिरदारी, देखें वीडियो और तस्‍वीरें

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 05 मई 2021, 1:01 अपराह्न

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिसके बाद बिहार में प्रशासन पहले ही दिन से पूरी सख्‍ती के मूड में दिख रहा है। लॉकडाउन की पहली सुबह प्राय: सभी जिलों में डीएम और एसपी खुद ही सड़क पर उतर पर लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने में जुट गए। दुकानों पर लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के पालन की जांच की और कोताही बरतने वालों को चेतावनी दी गई।

11 बजते ही और बढ़ेगी सख्ती

आपको बता दें कि सरकार सख्ती से नियम पालन करने का निर्देश दे रही है। बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर बेहद कम गाडि़यां दिखीं। एसएसपी ने कहा कि आवश्‍यक सेवाओं को छूट होने के चलते कुछ वाहन चलते नजर आ रहे हैं। 11 बजते ही सख्‍ती और बढ़ा दी जाएगी।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में राज्य में लॉकडाउन लागू करने के फैसले के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराएं। लॉकडाउन की घोषणा के बाद मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम के साथ बैठक की। उन्होंने जिलों से कोरोना से निपटने के किए जा रहे उपायों की जानकारी ली और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। राज्‍य के मुख्‍य सचिव त्रिपुरारी शरण ने कहा कि 15 मई तक हर हाल में वायरस की चेन को तोड़ना है। इसमें जो भी बाधक बनेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

लॉकडाउन को ना ले हल्के में

मुख्‍य सचिव ने साफ तौर पर कहा कि लॉकडाउन को कोई हल्के में न ले, इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने अधीन काम करने वाले सभी अधिकारियों को भी सरकार के फैसले से अवगत कराएं। उन्‍होंने यह भी कहा कि आवश्‍यक सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा नहीं होने दी जाएगी।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।