बिहार में गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, एंबुलेंस में होगी एयर कंडीशनर की व्यवस्था, तैयारी पूरी।

बिहार का स्वास्थ्य विभाग राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए अपनी तैयारी में लग गया है। इसकी चपेट में आने वाले रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है। अब विभाग सरकारी एसी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करेगा।

Bihar Heat Wave Weather Alert

प्रचंड गर्मी के चलते मौसम विभाग अलर्ट

पूर्णिया के जिला स्वास्थ्य समिति के ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के गाइडलाइन पर चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इन एंबुलेंस में गर्मी को देखते हुए एयर कंडीशन, जरूरी के मशीन और ऑक्सीजन जैसी समुचित व्यवस्था रहेगी ताकि रोगियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।

Bihar Heat Wave Weather Alert

whatsapp channel

google news

 

सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा बता देना कि लोगों कोलू से बचने के लिए जिला स्तरीय आपका प्रबंधन से कोआर्डिनेशन कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जिले के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों एवं उनके स्वजनों के बैठने के लिए समुचित प्रकाश, पंखा, कूलर, समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व तमाम तरह की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।

Bihar Heat Wave Weather Alert

उन्होंने बताया कि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए डेडीकेटेड वार्ड और अस्पताल में बेड की तमाम व्यवस्था की गई है। चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर एक्सपर्ट डॉक्टरों और पैरामेडिकल के कर्मियों की नियुक्ति के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इसके अलावा हॉस्पिटल के अलग-अलग भागों में जरूरी औषधि और मेडिकल डिवाइस बहाल करने को लेकर गाइडलाइन दिया गया है। इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक 24 घंटे ऑन कॉल डॉक्टरों को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है।

Share on