75% की सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, गाय खरीदने से गोशाला बनाने तक मदद करेगी सरकार

Cow scheme in bihar: बिहार के युवाओं को रोजगार देने की कवायद में जुटी राज्य सरकार (Bihar Government) राज्य के तमाम हिस्सों में कई अलग-अलग तरह की योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा डेयरी से जुड़ी योजना (Bihar Dairy Subsidy Scheme) ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में चलाने का फैसला किया गया है। दरअसल डेयरी से जुड़ी योजनाओं में यहां रहने वाले ज्यादातर लोग काफी लोकप्रियता भी दिखाते हैं। ऐसे में सरकार ने अलग-अलग स्कीमों के जरिए नहीं के बराबर लागत में दूध के व्यवसाय (Bihar Cow Shed Scheme )को शुरू करने का मौका दिया है।

गाय खरीदने से लेकर गौशाला बनाने तक सब्सिडी दे रही सरकार

डेयरी के लिए गाय खरीदने के लिए बिहार सरकार के पशुपालन विभाग की समग्र गव्य विकास योजना के जरिए लोगों की मदद की जा रही है। इस तरह गौशाला बनाने के लिए भी आपको मनरेगा योजना के तहत मदद मिलेगी। गौशाला बनाने के लिए आपको केवल अपनी जमीन देनी होगी, बाकी का सारा खर्च सरकार उठाएगी।

गौशाला के लिए डेढ़ लाख की मदद करेगी सरकार

बिहार के पशुपालक अपनी जमीन पर गौशाला का निर्माण मनरेगा योजना के मद्देनजर फ्री में करवा सकते हैं। मनरेगा योजना के तहत पशु शेड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए सरकार 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च अपनी ओर से करेगी। ग्रामीण कार्य विकास में मनरेगा के मद्देनजर होने वाले कार्य क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए जिले में इसने योजना की पहल की है।

पोल्ट्री फॉर्म के लिए भी मदद करेगी सरकार

इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा दो पशु पालने वाले पालक को शेड बनाने के लिए 1 लाख 12 हजार रुपए व चार पशु पालने वालों को एक लाख 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि विभाग की ओर से मदद के तौर पर भी जाएगी। इसके लिए 2 और 4 पशुपालक को जिलेभर में सर्वे करना होगा। मालूम हो कि शेड बनाने के लिए पशुपालकों को राशि नहीं दी जाएगी, बल्कि मनरेगा अपनी देखरेख में खुद शेड का निर्माण कराकर पशुपालक को उसे सौपेंगे।

whatsapp channel

google news

 

मुर्गी पालकों को भी मिलेगी सब्सिडी

इसके अलावा बिहार सरकार मुर्गी पालन का शौक रखने वाले बेरोजगार युवकों को भी सब्सिडी देगी। इस कड़ी में सरकार इस योजना के तहत अपने निजी भूमि पर 1 लााख 60 हजार की लागत से पोल्ट्री फार्म का निर्माण करने की मदद करेगी। मुर्गी पालन करने वाले अपना रोजगार सरकार की मदद से आराम से शुरू कर सकते हैं।

रोजगार सेवकों के पास करना होगा आवेदन

इस दौरान शेड निर्माण के लिए आम लोगों को रोजगार सेवक के पास आवेदन करना होगा या फिर आवेदक चाहे, तो ऑनलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत से स्वीकृति मिलने के बाद शेड का निर्माण कार्य विभाग की ओर से सुचारू रूप से कराया जाएगा।

खेत खलिहान की भूमि पर भी बनवा सकते हैं शेड

इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए अपने खेत खलिहान में भी शेड बनवा सकते हैं। बशर्ते यह जरूरी है कि पशुपालकों के पास कम से कम 2 पशु हो। दो और चार पशुओं के लिए गौशाला में नाद, फर्श व यूरिनल ट्रैक और करकट की छावनी वाले 10 से 12 फीट ऊंचे शेड का निर्माण किया जाएगा। इस योजना का लाभ किसान के साथ-साथ, बीपीएल कार्डधारी, इंदिरा आवास योजना के लाभ व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ लघु सीमांत के किसान भी उठा सकते हैं।

2 और 4 दुधारू मवेशियों के लिए भी सब्सिडी देगी सरकार

बिहार सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 2 और 4 दुधारू मवेशियों की खरीद के लिए भी बिहार सरकार सब्सिडी देगी। सामान्य जाति के लोगों को इस दौरान कुल लागत पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी। वही अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को इस पर 75% की सब्सिडी मिलेगी।

Share on