दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ब्रिज का हुआ उद्घाटन, पैदल चलने से मिलेगी मुक्ति

दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है। अब दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को वायु सेना के द्वार से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पैदल (Darbhanga Airport New Route Terminal) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेशनल हाईवे-527बी रोड (NH-527 Overbridge Road) से एक ब्रिज के सहारे टर्मिनल को जोड़ा गया। अब केवल कुछ मीटर चलने के बाद पैसेंजर्स इस ब्रिज के सहारे सीधे एयरपोर्ट टर्मिनल (Darbhanga Airport Terminal Route) तक पहुंच सकेंगे। बता दें कि 3.8 करोड़ की राशि से ब्रिज का निर्माण हुआ जिसका उद्घाटन पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Department Minister Nitin Naveen) ने किया। उद्घाटन के मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और नगर के विधायक उपस्थित थे।

Darbhanga Airport New Route

बदल गई दगभंगा एयरपोर्ट की तस्वीर

दरअसल, पुल शुरू होने में कुछ समय लगेगा, चुकी कई सारी तकनीकी समस्या है जिसके चलते उद्घाटन होने के बाद भी यात्रियों को फिलहाल यह सुविधा नहीं मिल सकेगा। पुल पर शेड निर्माण और लाइट लगाने का काम बचा हुआ है। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से इजाजत लेनी है। पुल उद्घाटन के मौके पर नीतीश सरकार (Nitish Government) के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा को न्योता भेजा गया था और उनके आने का कार्यक्रम था। लेकिन, दरभंगा में रहने के बावजूद भी मंत्री संजय झा समारोह कार्यक्रम में नहीं दिखे और ना ही जदयू का कोई चेहरा दिखा।

Darbhanga Airport New Route

whatsapp channel

google news

 

उद्घाटन के मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू हो जाने से देश के बड़े महानगरों से उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल गई है। ब्रिज के बन जाने से यात्री पैदल चलकर एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे। नेशनल हाईवे-527 बी सड़क से पुल के सहारे मात्र कुछ दूरी चलने के बाद यात्री सीधे एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे। मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट का विकास करने की तैयारी है।

Darbhanga Airport New Route

बता दें कि भारत सरकार के उड़ान परियोजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन 8 नवंबर 2020 को शुरू हुआ था। शुरू होने के कुछ समय बाद से ही यात्रियों की संख्या और कमाई के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट ने देश के कई बड़े हवाई अड्डे को पछाड़ दिया। लेकिन यात्री सुविधा में अभी भी बेहद कमी है।

Share on