बिहार के इन 58 छोटे शहरों को बनाया जायेगा मुंबई-बंगलोर जैसा मॉडर्न, सिटी प्लान के तहत होगा डेवलपमेंट; देखें लिस्ट

Bihar city development: बिहार वासियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि बिहार के दूसरी और तीसरी श्रेणी वाली 58 छोटे शहरों को बड़े शहरों के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इन शहरों में से वे शहर हैं जो तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहे हैं और जिनकी आबादी लगातार बढ़ रही है। इन शहरों में सभी मूलभूत सुविधा देते हुए टाउन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अंतर्गत राज्य के 18 नगर निगम और 40 नगर निगम परिषद क्षेत्र को लाया गया है।

शहरों में भीड़ कम करने के लिए योजना, विरासत को संरक्षित करने के लिए, हरित क्षेत्र, पार्क के साथ-साथ ओपन जिम आदि सुविधाओं पर काम किया जाएगा। इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग में सभी 58 संबंधित नगर निकायों से परियोजना स्वीकृति का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर  निदेशक ने इस मामले में सभी को पत्र लिखा है। योजना को कार्यान्वित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 466 करोड़ 29 लख रुपए आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भी इसके लिए फंड देगा।

इन क्षेत्रों पर दिया जाएगा ध्यान (Bihar city development)

इन सभी शहरों को विकसित करने के लिए 11 प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा। इसमें शहरों में जलापूर्ति नेटवर्क, नाला एवं ड्रेनेज का निर्माण, सीवेज नेटवर्क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, भुगतान करके शौचालय, ठोस कचरा का संस्करण संयंत्र एवं विरासत अपशिष्ट के लिए उपलब्धियां प्राप्त भूमि का व्यापक विकास योजनाएं क्षेत्र, विकास परियोजना के अधीन सड़क निर्माण, ओवर ब्रिज अंडरपास और शवदाह गृह शामिल है।

देखें शहरों की लिस्ट-

whatsapp channel

google news

 

नगर निगम आरा, बेगूसराय, बेतिया, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, कटिहार, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सासाराम, भागलपुर, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर

नगर परिषद- औरंगाबाद, बगहा, बक्सर, डेहरी, डालमियानगर, हाजीपुर, जमालपुर, जहानाबद, किशनगंज, सीवान, भड़वारा, अररिया, अरवल, बख्तियारपुर, बाढ़, बेनीपुर, भभुआ, बीहट, दलसिंहसराय, दाउदनगर, डुमरांव, फतुहा, फारबिसगंज, गोपालगंज, हिलसा, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा, मसौढ़ी, मोकामा, नवादा, फुलवारीशरीफ, रक्सौल, शेखपुरा, सुल्तानगंज, सुपौल, तेघड़ा, बरौनी, त्रिवेणीगंज और संपतचक पटना। 

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! भागलपुर वालों को मिलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, तेजी से शुरू हुआ दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम

Share on