बिहार के सुल्तानगंज में बन रहे पुल का हिस्सा गिरने के बाद से चारों और सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। निर्माणाधीन अगुवानी पुल का हिस्सा ढह जाने के लिए तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराने वाले आईएएस अधिकारी के बयान पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को हैरानी जताई है। बता दें कि सुल्तानगंज में गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल का एक हिस्सा 29 अप्रैल को आंधी के दौरान ढह गया था। हालांकि, हादसे में किसी की जान नहीं गई। यहां आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि 29 अप्रैल को बिहार में एक पुल गिर गया था।
नितिन गडकरी ने जब अपने सचिव से इसका वजह पूछा तो उनका जवाब आया कि ऐसा धुंध और तेज हवा के वजह से हुआ था। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि एक आईएएस अफसर इस तरह के स्पष्टीकरण पर कैसे विश्वास कर सकता है। नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि धुंध और हवा के वजह से पुल कैसे गिर सकता है। कुछ गलती जरूर हुई होगी जिससे यह पुल गिरा है। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कह कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किए बगैर ही पुलों का निर्माण करें।
1710 करोड़ रुपए की राशि से निर्माण हो रहा पुल
बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज में 1710 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर इस पुल का निर्माण किया जा रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल मामले की जांच के लिए सुल्तानगंज पहुंचे। साथ में एनआईटी पटना की टीम भी पहुंची। सचिव ने जानकारी दी कि एनआईटी पटना के विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच कर रही है। सचिन ने बताया कि घटना के बाद ही पुल का निर्माण निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। पुल के उद्घाटन की तारीख दिसंबर फिक्स किया गया था अब कहा जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति में पुल निर्माण दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023