Bollywood के इन चमकते सितारों ने भी की है बिहार बोर्ड से पढ़ाई, कई के नाम सुन हैरान होंगे आप

बिहार बोर्ड (Bihar Board) को देश की कठिन बोर्ड परीक्षा श्रेणी में गिना जाता है। हर साल बिहार बोर्ड से लाखों बच्चे 10वीं और 12वीं पास करते हैं। बिहार बोर्ड का नाम हमेशा से सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और सबसे पहले रिजल्ट (Bihar Board Result) देने में गिना जाता है। वही आज हम आपको बिहार बोर्ड से पासआउट बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों (Bollywood Star who Pass out From Bihar Board)  के नाम बताएंगे, जिनके बारे में सुनकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। इस लिस्ट में मिर्जापुर के भैया जी उर्फ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से लेकर मनोज वाजपाई (Manoj Vajpai) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) तक का नाम शामिल है।

यहां देखें बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे

यह बात सभी जानते हैं कि आज बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है ऐसे में अगर आप बिहार 10वीं परीक्षा के नतीजे देखना चाहते हैं तो आप इस ऑफिशल वेबसाइट के लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Manoj Vajpai
Social Media

मनोज वाजपाई

मनोज वाजपाई किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मनोज बिहार के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मनोज ने चौथी क्लास तक की पढ़ाई गांव के ही एक प्राइमरी स्कूल से की। इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा बेतिया स्कूल से पूरी की और 12वीं की पढ़ाई के लिए वह महारानी जानकी कॉलेज गए। यहां से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए।

Sharda Sinha
Social Media

शारदा सिन्हा

भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने अपनी एकेडमिक पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से पूरी की है। शारदा सिन्हा का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म का कहे तोसे सजना गाया। उनका यह गाना आज भी लोकप्रियता के चरम पर है। बॉलीवुड की चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में गाया उनका गाना इलेक्ट्रिक पिया भी सुपर डुपर हिट साबित हुआ था। शारदा सिन्हा को बतौर भोजपुरी फोक सिंगर वैश्विक प्रसिद्धि हासिल है।

whatsapp channel

google news

 
Pankaj Jha
Social Media

पंकज झा

चमेली, ब्लैक फ्राईडे जैसी धुआंधार फिल्मों को लेकर चर्चा में आए एक्टर पंकज झा ने अपनी पढ़ाई बिहार के सहरसा से की थी। इसके बाद उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट से अपना बीएफए कंप्लीट किया और आज एक्टिंग की दुनिया में उनका सिक्का किसी पहचान का मोहताज नहीं है।

Pankaj Tripathi
Social Media

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी को इन दिनों मिर्जापुर के भैया जी के नाम से पहचाना जाता है। पंकज त्रिपाठी ने बिहार के गोपालगंज से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने पटना से की और पटना के थिएटर में एक्टिंग करना शुरू किया। इसके बाद प्रशिक्षण के लिए वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए, जहां उन्हें फिल्म न्यूटन में उनके शानदार अभिनय के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड में स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Sushant Singh Rajput
Social Media

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार की राजधानी पटना से ही ताल्लुक रखते थे। सुशांत ने अपनी स्कूलिंग पटना से ही की थी। हालांकि मां के निधन के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए और उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की।

Share on