मिठाई वाले की बेटी बनीं बिहार सेकेंड टॉपर, सानिया के गणित में कटे 4 नंबर से चूका पहला स्थान!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षा के नतीजों (Bihar Board 10th Result) को घोषित कर दिया है। बिहार में इस बार मैट्रिक के परीक्षा में 79.88% बच्चों ने बाजी मारी है। बात टॉपर की करें तो बता दें मैट्रिक (BSEB Matric Result 2022) के परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप (BSEB Topper Ramayani Rai) किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नवादा के सानिया कुमारी (BSEB 10th Second Topper Sania Kumari) और तीसरा स्थान मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर (BSEB topper Vivek Kumar Thakur) का नाम है। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी का नाम भी शामिल है।

Bihar Board 10th Topper

कौन है बिहार बोर्ड की सैकेंड टॉपर

बिहार बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाली सानिया नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके की रहने वाली हैं। उनके पिता रजौली बाजार में मिठाई की दुकान (Sweet Seller’s Daughter Sania Became Second Topper) लगाते हैं। सानिया के पिता का नाम उदय प्रसाद है। बता दे सानिया ने 500 में से 486 अंक हासिल कर बिहार बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है। सानिया हाईएस्ट अंक पाने वाली वह अपने प्रखंड की पहली छात्रा है।

Bihar Board 10th Topper

whatsapp channel

google news

 

गणित में थी पूरे 100 अंक की उम्मीद

सानिया ने अपनी इस सफलता को लेकर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी, कि वह परीक्षा में बेहतरीन उपलब्धि हासिल करेंगी। हालांकि गणित में चार अंक कम मिले, लेकिन उन्हें पूरे 100 अंक की उम्मीद थी। सानिया ने बताया कि उन्होंने रजौली से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है।

Bihar Board 10th Topper Sania

बता दे सानिया चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके परिवार में उनकी इस कामयाबी को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। आस-पड़ोस के सभी लोग बधाइयां दे रहे हैं। सानिया के माता-पिता ने भी बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए गर्व जताया है।

Share on