बिहार में इंटर के बाद करें 4 वर्षीय बीएड कोर्स, ग्रेजुएट के साथ मिलेगी b.ed की डिग्री, नामांकन शुरू

bihar 4 year B.Ed course: बिहार के जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है, वे 4 साल वाले b.ed कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उनकी ग्रेजुएशन के साथ b.ed की डिग्री भी साथ ही साथ मिल जाएगी। बता दें कि बिहार में 4 साल वाले b.ed इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। छात्रों के पास 8 अगस्त तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका होगा।

राज्यपाल ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा को नोडल विश्वविद्यालय का जिम्मा सौंपा है। बीए-बीएड और बीएससी-बीएड में दाखिले के लिए चार साल वाले इंटीग्रेटेड b.ed-2022 की एंट्रेंस एग्जाम 21 अगस्त को आयोजित होनी है। बता दें कि 18 अगस्त से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, वह इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उन्हें ग्रेजुएशन के साथ ही b.ed की डिग्री एक साथ मिलेगी।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार प्रताप सिंह कहते हैं कि पिछले साल 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. b.ed और बीएससी b.ed में 95 फीसद दाखिला हुआ था। कुलसचिव प्रोफेशन मुस्ताक अहमद का कहना है कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवारों की सुविधा हेतु बहुत जल्द हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया जाएगा।

कोर्से के लिए कितना देना होगा शुल्क 

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 के बिहार नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह कहते हैं कि उम्मीदवारों को राजभवन के द्वारा तय किए गए आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए, इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसई एवं महिला को 750 रुपये जबकि एससी/ एसटी को 500 रुपए देने हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई गलती होती है तो उम्मीदवारों के पास 2 से 5 अगस्त तक का सुधार का मौका होगा। आवेदन शुल्क नहीं जमा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन शुल्क जमा कर लेंगे। परीक्षा का आयोजन दरभंगा और मुजफ्फरपुर में होगा। पूरे प्रदेश के चार कॉलेजों में ही 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.ed कोर्स की पढ़ाई होती है।