Bigg Boss 17 : सलमान खान का रियलिटी शो दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हो रहा है। बिग बॉस के आने से कई सो का टीआरपी गिर गया है और कई शो बंद हो गए हैं। सभी एपिसोड में इसमें मसालेदार शो देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के घर में ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
अभी कुछ समय पहले विकी को दिमाग रूम में शिफ्ट कर दिया गया जिसके बाद उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे से उनके जमकर लड़ाई हुई। एक्ट्रेस ने यहां तक कह दिया कि दोनों की शादी खत्म हो गई। घर में बदलाव होने से बिक्की जैन तो खुश थे लेकिन अंकिता लोखंडे बेहद ही नाराज थी।
Bigg Boss 17 :अर्चना ने टॉप फाइव फाइनलिस्ट के नाम का किया खुलासा
इसी बीच अर्चना गौतम ने टॉप फाइव फाइनलिस्ट का खुलासा किया है। बिग बॉस 17 में ड्रामा अपने चरम पर है इसी बीच अर्चना गौतम जिओ सिनेमा पर बिग बज में दिखाई दी।इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी दिया। अर्चना गौतम ने कहा कि बिग बॉस 17 को शुरू से वह फॉलो कर रही है।
मुनव्वर फारुकी को लेकर अर्चना ने कहीं बड़ी बात
उन्होंने टॉप फाइव फाइनलिस्ट का नाम बताया जिसमें ऐश्वर्या शर्मा मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर फारुकी विकी जैन अंकिता लोखंडे और खानजादी का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है विक्की जैन इस बार विनर बनेंगे। वही मुनव्वर जनता का दिल जीत लेगा।
ऐश्वर्या शर्मा को लेकर अर्चना गौतम ने कहीं यह बात
अर्चना गौतम ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐश्वर्या शर्मा काफी अच्छा खेल रही है। मैं चाहती हूं कि वह इस बार जीते। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या शर्मा का असली गेम तब सामने आएगा जब नील भट्ट इस शो से बाहर जाएंगे। मैं जानती हूं वह कर सकती है।
विक्की अंकिता में हुई काफी लड़ाई
अंकिता लोखंडे और उनके पति के बीच काफी लड़ाई हुई और दोनों ने रिश्ता तोड़ने तक की बात कह दी। हालांकि बाद में विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को काफी मनाया लेकिन अंकित के दिल में इस बात की थी छूट रही है कि विक्की दूसरे घर में क्यों शिफ्ट हो गए।