Friday, June 9, 2023

Mahindra Bolero neo plus: बोलेरो का नया लुक आया सामने, जाने कब लॉंच होगी बोलेरो नियो प्लस और क्या रहेगी कीमत

देश की प्रमुख वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारत में बोलेरो का एक नया वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी नया बोलेरो नियो प्लस कि लांच में है। हाल में ही इस एसयूवी गाड़ी की टेस्टिंग स्पोर्ट की गई। कुछ दिन पहले भी कंपनी ने इसकी टेस्टिंग की थी परंतु कुछ दिन के बाद फिर से इसके द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे 9 सीटों वाली यह एसयूवी कार बोलेरो का कोई वर्जन नहीं है  बल्कि यह टीयूवी 300 पर बेस्ड  अलग कार होगी।

सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरें

जो तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान सामने आई है उससे पूरी तरह से कुछ स्पष्ट नहीं है परंतु ऐसा माना जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी हद तक मौजूदा बोलेरो न्यूज ऐसा ही रहेगा। स्पाई तस्वीरों में ऐसा देखा जा रहा है कि इसमें क्रोम फीनिश ग्रिल, स्कल्पटेड बंपर, पूरी लेंथ पर सोल्डर क्लैडिंग इत्यादि दे रही है। इसके अलावा पुराने बोलेरो के जैसा इसमें 15 इंच का अललोय व्हील भी  मिल सकता है।

वही इसके पिछले हिस्से मे नए डिजाइन का टेल लैंप और रियल बंपर भी देखा जा सकता है। इसके पीछे X शेप में स्पेयर व्हील भी देखा जा सकता है। इसकी टेस्टिंग वर्जन को देखकर ऐसे लगता है कि यह प्री- प्रोडक्शन वर्जन है,  कुल मिलाकर देखा जाए तो यह TUV 300 को नए अवतार में पेश किया जाएगा । आपको बता दें कि TUV 300 कंपनी ने पहले ही डिसकंटिन्यू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इसकी लंबाई में तकरीबन 400 एमएम का इजाफा कर दिया है , हालांकि इसका व्हीलबेस 2680 एमएम ही है।  इसमें चालक सहित नौ लोगों की बैठने की सुविधा रहेगी। पिछले हिस्से को बढ़ाकर 2 सीटें लगा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे दो सेटिंग में उतारेगी- एक 7 सीटर दूसरी 9 सीटर.

whatsapp-group

Bolero neo plus engine and power

ऐसे कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 1.5 लीटर की क्षमता के बोलेरो नियो वाले डीजल इंजन के साथ ही बाजार में ला सकती है जो 100hp की पावर जेनरेट करता है.  वहीं कुछ रिपोर्ट कि माने तो कंपनी इसे 2.2 लीटर के टर्बो-डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है, जो कि इकोनॉमी मोड में 94 bhp और पावर मोड में 120 bhp  की पावर जेनरेट करेगा . हालांकि इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प  मिलने की उम्मीद नहीं है।

google news

Bolero neo plus price

नए अपडेट्स के बाद जाहिर है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कुछ ज्यादा रह सकती है. अभी स्टैंडर्ड बोलेरो नियो की कीमत 9.5 लाख रुपये से  12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. ऐसे मे बोलेरो नियो प्लस की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है. हालांकि इसके बारे में सटीक जानकारी  अभी नहीं है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles