Subrat Roy family :भारत में नहीं रहता सुब्रतो राय की फैमिली,भारत को छोड़ इस देश की ली नागरिकता,जाने पूरी खबर

Subrat Roy family: सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से सभी लोग हैरान है। सुब्रत राय गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सहारा के अध्यक्ष के निधन के बाद अचानक इस बात की चर्चा होने लगी है कि उनके परिवार आखिर कहां रहता है।

बता दे की सुब्रत राय की पत्नी और बेटे विदेश के नागरिकता ले रखे हैं और ऐसा उन्होंने भारतीय कानून से बचने के लिए किया है। जी हां सुब्रत राय का पूरा परिवार अब विदेश में रहता है। तो आईए जानते हैं शहर के अध्यक्ष के परिवार के बारे में।

Subrat Roy family:विदेश में रहता है पूरा परिवार

सुब्रत राय की पत्नी स्वप्न राय और बेटा सुशांत राय दक्षिण पूर्वी यूरोप के मध्य बाल्कन प्रदीप में स्थित मेसोडोनिया देश के नागरिकता लिए हैं।परिवार के सदस्य निजी निवेश कंपनियों का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब वह भारतीय नागरिक नहीं है। मेसिडोनिया देश निवेश के एवज में नागरिकता प्रदान करता है।

मेसिडोनिया से काफी अच्छा रहा है सुब्रतो राय का रिश्ता

बता दे की सुब्रत हो रहा है का मेसिडोनिया से काफी अच्छा रिश्ता रहा है। वह कई बार मेसिडोनिया में राजकीय अतिथि बनकर जा चुके हैं। मेसिडोनिया में उन्होंने मदर टेरेसा की एक विशाल प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव रखा था और एक शानदार कसीनो स्थापित करने की बात भी कही थी।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें

निवेश के बदले मेसिडोनिया में मिलती है नागरिकता

मेसिडोनिया की सरकार किसी भी नागरिक को नागरिकता तभी प्रदान करती है जब वह कम से कम 4 लाख यूरो निवेश करता है और कम से कम 10 स्थानीय लोगों को रोजगार देता है। जो लोग 40000 यूरो से अधिक मूल्य की अचल संपत्ति खरीदने हैं उन्हें मेसिडोनिया में 1 साल तक रहने का अधिकार दिया जाता है।

Share on