बड़ी राहत: महीनों बाद बिहार मे शुरू हुई 11 जोड़ी डेमू ट्रेनों की सेवाएं, यहां देखें पूरी शेड्यूल

कोरोना काल में रेल सेवा पूरी तरह थप हो गयी क्योंकि भारतीय रेल वह जगह है जहाँ सबसे ज्यादा भीड़ होती है ,लोगो का काफी जमाव होता है। ऐसे में संक्रमण का सबसे अधिक खतरा रेलगाड़ी से ही था जिसे देखते हुए सरकार ने रेलगाडी परिचालन पर पूरी तरह प्ररिबंध लगा दिए। बाद में मजदूरों को उनके आवास तक पहुंचाने के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया था।

लॉक डाउन ख़त्म होने पर कोरोना की वैक्सीन आने के बाद धीरे धीरे कर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 2 मार्च को ही निर्देश जारी कर दिया गया था जिसके अनुसार शुक्रवार से राज्यभर में विभिन रेलखंडो पर 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। लेकिन इसे स्पेशल ट्रेन कहकर चलाया जा रहा। इसका किराया मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की अनारक्षित सीट के बराबर रखा गया है ताकि अनुचित भीड़ न हो।

तो कौन सी डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन है जो शुरू हुई है, यहाँ हम आपको इसकी कुछ सूची दे रहे हैं, ट्रेन अपने स्टार्टिंग पॉइंट से शुरू होकर गंतव्य तक पहुंचने में विभिन्न छोटे छोटे स्टेशनों पर रुकेगी भी।

देखे पूरी लिस्ट

  • दरभंगा -रक्सौल: यह ट्रेन 10:45 में दरभंगा से खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी, फिर 4:30 बजे राक्सुअल।से खुलकर 9 बजे दर्व्हांग आएगी।
  • रक्सौल- नरकटियागंज-रक्सौल: यह रक्सौल से 16:40 बजे खुलकर 19.10 में नरकटियागंज पहुचेगी, फिर 7:25 में नरकटियागंज से 9:55 में रक्सौल जायेगी।
  • रक्सौल-सीतामढ़ी-रक्सौल: 11:40 में रक्सौल।से खुलेगी और फिर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 13:50 में सीतामढ़ी पहुंचेगी, फिर 15:15 में सीतामढ़ी से खुलकर 17:45 में रक्सौल पहुंचेगी।
  • दरभंगा-हरनगर-दरभंगा: 16:10 में दर हैंग से खुलेगी, 18:25 में हर नगर पहुंचेगी, हरनगर से 5:15 में खुलेगी।फिर 7:35 में दरभंगा जायेगी।
  • समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर:18:10 में समस्तीपुर से खुलकर22:55 में सहरसा पहुंचेगी,सहरसा से 10:00 बजे खुलकर 14:35 में समस्तीपुर जायेगी।
  • सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: सहरसा से 6:20 में खुलकर10 :00 बजे पूर्णिया पहुंचेगी, 11:00 बजे पूर्णिया से खुलकर 13:40 में सहरसा पहुंचेगी।
Share on