बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को जड़ से दूर कर देगा भिंडी, इस तरह बालों में लगाए भिंडी का पेस्ट

Bhindi To Straight Hair Naturally: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है और ऐसे में भिंडी की सब्जी खूब खाई जाती है. मार्केट में ताजी हरी भिंडी बड़े पैमाने पर मिलती है यही वजह है कि लोग भिंडी की साग बड़े पैमाने पर खाते हैं. भिंडी में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमें कई बड़ी बीमारियों से बचाते हैं. हालांकि भिंडी हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है और यह हमारे बालो और चेहरे के लिए भी फायदेमंद होती है.

भिंडी में पोटेशियम और कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं. भिंडी में पाए जाने वाले विटामिन हमारे बालों को गिरने से बचते हैं और इसका उपयोग करने से बाल सिल्की होते हैं. तो आईए जानते हैं बालों में कैसे करें भिंडी का उपयोग.

बालों में इस तरह करें भिंडी का उपयोग(Bhindi To Straight Hair Naturally)

आप सबसे पहले कुछ भिंडी ले और उसके डंठल को तोड़कर फेंक दे. और उसे अच्छे से काट दे.

एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कटी हुई भिंडी डाल दे और 10 मिनट तक उसे उबाल दें.

whatsapp channel

google news

 

जब भिंडी और उससे निकलने वाला जेल ठंडा हो जाए तो मिक्सी में डालकर बारीक पीस ले.

अब भिंडी के पानी को मिक्स करके उसे छान ले.

अब उसे पेन में डाल दे और एक चम्मच कॉर्न फ्लोर और दो चम्मच पानी उसमें डालें.

इसे भिंडी के साथ मिक्स कर दे और फ्लेम को थोडा बढ़ा देता कि वह गड़ा हो जाए.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा

अब इसमें दो विटामिन ए के कैप्सूल डालें और दो चम्मच नारियल तेल डाल दे और सभी चीजों को मिक्स करके बालों के क्षेत्र बनाकर लंबाई में इसे लगाते जाए.

Share on