Samsung smart TV offer: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है, क्योंकि सैमसंग कंपनी जल्द ही भारत में अपने 3 नए बड़े स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। सैमसंग ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि कंपनी 4 अगस्त को भारत में अपनी नई क्रिस्टल विजन 4K टीवी रेंज को लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से इस जानकारी को साझा करते हुए यह भी कहा गया है कि वह इसे बिल्ट इन IoT फीचर के साथ इसे मार्केट में पेश करेगी। ऐसे में इसमें सभी सेंसर भी होंगे। सैमसंग का यह नया टीवी 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसके साथ फ्री वेबकैम और ₹3000 का बंपर डिस्काउंट ऑफर भी दिया है।
क्या है सैमसंग के नए स्मार्ट टीवी की खासियत?
- बात सैमसंग के इस नए स्मार्ट टीवी की खासियत की करे तो बता दें कि इसमें आपको कई खुबियां नजर आएंगी, जैसे- इसमें ब्राइटनेस और ऑटोमेटिक एडजस्ट करने के लिए एक लाइट सेंसर दिया जाएगा, जो 7 लेवल तक लाइट में बदलाव करने में सक्षम होगा।
- इसके साथ ही इसमें वातावरण के आधार पर व्यूइंग को ऑप्टिमाइज करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
- सैमसंग का यह धासू स्मार्ट टीवी घर की सेफ्टी का काम भी करेगा। दरअसल कंपनी का दावा है कि आप इस स्मार्ट टीवी को अपने कैमरे से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे ये आपको घर में होने वाली घुसपैठ पर यह अलर्ट देगा।
- सैमसंग के इस टीवी में स्मार्टथिंग्स का इंटीग्रेशन भी दिया गया है, जो इन-बिल्ड हब के माध्यम से सभी स्मार्ट डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकता है।
- इसके साथ ही इसमें आपको वर्कस्पेस फीचर भी मिलेंगे, जो आपके टीवी पर डीलक्स के माध्यम से आपके पीसी, मोबाइल, लैपटॉप को वायरलेस तरीके से एक्सेस कर सकते हैं।
- सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी में आपको 200+ चैनल और हजारों फिल्म के साथ-साथ कई स्पेशल शो भी देखने को मिलेंगे।
क्या होंगे सैमसंग स्मार्ट टीवी के फीचर्स?
- अब बात सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी के फीचर की करें, तो बता दे कि इस टीवी के अन्य खास फीचर्स में आपकों 3-साइड बेजललेस डिजाइन के साथ-साथ गूगल मीट सपोर्ट, 4K अपस्केलिंग के लिए क्रिस्टल प्रोसेसर 4K और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है।
- साथ ही इसमें आपको PurColor का फीचर भी मिलेगा, जो एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमल पिक्चर परफॉर्मंस के लिए कलर्स की एक विशाल रेंज क्वालिटी देता है।
- इसके साथ ही इसमें आपको कंट्रास्ट एन्हांसर डेप्थ के साथ-साथ कलर की बेहतर समझ के लिए कंट्रास्ट को डायनामिकली एडजस्ट करता है।
- साथ ही Samsung Crystal Vision 4k TV में ऑटो लो लेटेंसी मोड (एएलएम) इनपुट लैग को कम करके मोशन ब्लर के बिना एक सहज गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए स्क्रीन को ऑप्टिमाइज करता है।
Samsung Crystal Vision 4k TV पर मिल रहे धांसू ऑफर (Samsung smart TV offer)
बता दे कि इस धांसू Samsung Crystal Vision 4k TV पर आपकों कई धांसू ऑफर मिल रहे हैं। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर की जायेगी।ऐसे में कंपनी ने पहले ही 500 रुपये में प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। इन सभी पर कंपनी जबरदस्त दिस्काउंट देगी, जिसमें 43 इंच टीवी पर 1,000 रुपये, 55 इंच टीवी पर 2,000 रुपये और 65 इंच टीवी पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही 8,900 रुपये कीमत का सैमसंग वेबकैम भी आपकों बिल्कुल फ्री दिया जायेेगा। बता दे ये प्री-रिजर्वेशन ऑफर सिर्फ 4 से 31 अगस्त 2023 तक ही मौजूद है।
ये भी पढ़ें- डबल धमाका ऑफर! Samsung Smart TV के साथ Free में घर ले जाये ये स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 20,000 का कैशबैक
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024