साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? जानें किस मौसम में टायर मे कौन सी हवा भरवाना रहता है बेस्ट

Best Air For Tyres: अक्सर आप लोगों ने अपने वाहन के टायर में हवा भरवाएँ होंगे। कहीं पर नाइट्रोजन हवा भरी जाती है तो कहीं पर साधारण हवा। यह देख आपके मन में जरूर आया होगा कि आखिर कौन सी हवा वाहन में भरवाना बेहतर है? साधारण हवा या फिर नाइट्रोजन हवा! दोनों में से कौन सी हवा किस मौसम के लिए बेहतर होता है? अभी सर्दी का मौसम आने वाला है। ऐसे में आपके वाहन के टायर लिए कौन सी हवा बेस्ट होगी यह जानना आपके लिए काफी जरूरी है। सही मौसम में सभी हवा का चुनाव करने से आपके टायर, रिम सभी की लाइफ बढ़ जाएगी। तो आईए जानते हैं –

टायर मे नॉर्मल हवा भरवाने के नुकसान (Best Air For Tyres)

बता दे कि नॉर्मल हवा के साथ आद्रता की परेशानी आती है। इससे गाड़ी के टायर्स को नुकसान होने की काफी संभावना रहती है। साथ ही टायर के प्रेशर पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं टायर में लगे रिम या फिर एलॉय व्हील पर भी इसका काफी नुकसान होता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि टायर में नॉर्मल हवा नहीं भरवानी चाहिए।

टायर मे नाइट्रोजन हवा भरवाने के फायदे

नाइट्रोजन हवा को टायर में भरने से जो भी टायर में जो ऑक्सीजन मौजूद रहती है वह फीकी पड़ जाती है। साथ ही ऑक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा भी खत्म हो जाती है। इसका फायदा यह होता है कि टायर के रिम को नुकसान ना के बराबर पहुंचता है। नाइट्रोजन एयर के इस्तेमाल से टायर की लाइफ काफी बढ़ जाती है। साथ ही इससे गाड़ी के माइलेज भी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं सेफ्टी और हैंडलिंग के मामले में भी नाइट्रोजन हवा काफी अच्छी होती है।

सर्दी के मौसम में कौन सी हवा है बेस्ट

बता दे कि नॉर्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा काफी लंबे समय तक टायर में रहती है। इससे बार-बार फीलिंग की  समस्या नहीं आती है। इसलिए फॉर्मूला वन के रस में भी गाड़ी के टायर्स में नॉर्मल हवा के बजाय नाइट्रोजन हवा ही भरी जाती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि सर्दियों के मौसम में कोशिश करें कि टायर में नाइट्रोजन हवा ही भरी जाए। नाइट्रोजन हवा ही आपके वाहन   के लिए बेहतर होती है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- कब तक लॉंच होगी Royal Enfield EV और Yamaha RX100, डिटेल जानकारी आई सामने

Share on