चुन लो अपना बेस्ट 5G फोन, यहाँ देखें सस्ते से लेकर महंगे तक का लिस्ट; कौन सा जेब में फिट है?

New 5G Phone Launch, Latest 5G Mobile Phone 2023: भारत में 5G लॉन्च के बाद 5G का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मेट्रो शहरों के साथ-साथ अब देश के छोटे शहरों में भी 5G कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। 5G की स्पीड 4G के मुकाबले में कहीं ज्यादा है। ऐसे में लोग 5जी की सेवाओं का लुत्फ उठाने के लिए बेताब है। वही लोगों तक 5G की सेवा पहुंचाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी मार्केट में धड़ाधड़ अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। अगर आप भी कोई बेस्ट 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको भारत में इस साल लांच हुए नए ब्रांड के 5G स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से रेडमी से लेकर रियल में और आईफोन तक के कोई भी 5G फोन को चुन सकते हैं।

देखिये अगर आप भी 5G फ़ोन तलाश रहे हैं, तो जान ले कि भारत में कौन से बेस्ट 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। ऐसे में 5G फोनों की लिस्ट में Vivo, Xiaomi, Samsung, Oppo से लेकर Apple iPhone तक सभी मोबाइल कंपनियों हर दिन नए-नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। बता दे इनमें प्रीमियम, मिड-रेंज और बजट रेंज तक के सभी फोन शामिल है।

iPhone का 5G स्मार्टफोन

ऐसे में आइये सबसे पहले एप्पल का iPhone का 5G स्मार्टफोन देखते हैं। भारत में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 5G से लैस फोन हैं।

  • iPhone 14 में आपको डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 12 मेगापिक्सल के हैं।
  • वहीं इस लिस्ट में दूसरा Pro वैरिएंट है, जिसमें 6.1-इंच और 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है के साथ-साथ 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट, LTPO पैनल है।
  • इसके अलावा iPhone 14 और 14 Plus में 6.1 और 6.7 इंच की 60Hz OLED, 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस की क्वालिटी दी गई है।
  • iPhone 14 और 14 Plus में A15 Bionic चिपसेट दिया है।
  • बात कीमत की करें तो बता गे आईफोन 14 128 जीबी वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर 67,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo का 5G स्मार्टफोन

गौलतलब है कि अप्रैल में वीवो ने भारतीय बाजार में Vivo X90 Pro और Vivo X90 स्मार्टफोन्स को लॉन्‍च किया था। बता दे ये दोनों 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS काम करते हैं।

whatsapp channel

google news

 
  • Vivo X90 Pro में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इतना ही नहींं इसमें सेल्फी के लिए अलग से फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Vivo X90 के स्टोरेज की बात करे तो बता दे कि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
  • इसके अलावा इसके 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है।
  • बता दे कि इसके हाई वेरियंट Vivo X90 Pro के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है।

Samsung का 5G स्मार्टफोन

अब बात करते हैं Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की, जिसे Exynos 2100 चिपसेट के साथ पेश लॉन्च किया गया है।इस फ़ोन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले है। साथी ही इस 5G फ़ोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

  • बता दे इस 5जी फोन में आपकों S21 FE में 12+12+8MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 32MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
  • साथ ही इसमें एंड्रायड 12 के साथ One UI 4.0, हैडफ़ोन जैक, फेस अनलॉक जैसे जबदरस्त फीचर भी मौजूद है।
  • बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि ये 8+128GB फ्लिपकार्ट पर ₹39,999 तो 8+256GB की कीमत ₹59,999 रुपये है।
Share on