बार-बार नाखून टूटने से हो गए हैं परेशान तो इन टिप्स को करें फ़ॉलो, चमकदार खूबसूरत बन जाएंगे नाखून

Beautiful Nails Tips: बदलते मौसम का सीधा असर हमारे हेल्थ पर पड़ता है. बदलते मौसम की वजह से नाखूनों का भी बुरा हाल हो जाता है और कई बार हमारे नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं. हर लड़की का सपना होता है कि Slim नाखून मजबूत और चमकदार हो और इसके लिए लोग काफी सारे उपाय करते हैं.

आप भी अगर अपने नाखूनों को खूबसूरत और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हमारे नाखून कमजोर हो जाते हैं. नाखून को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय करने होंगे जिससे नाखून खूबसूरत बन जाएंगे.

नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए इन टिप्स को करें फोलो(Beautiful Nails Tips)

नींबू का रस

नाखून को चमकदार बनाने के लिए अपने नाखून में नींबू का रस रगड़े. इससे नाखून मजबूत और चमकदार होंगे.

whatsapp channel

google news

 

नारियल का तेल

नाखून को खूबसूरत बनाने के लिए नाखून में नारियल का तेल लगाए इससे आपका नाखून खूबसूरत बन जाएगा.

संतरे का रस

नाखून को खूबसूरत बनाने के लिए नाखून में संतरे का रस लगे इससे आपका नाखून सुंदर बन जाएगा.

जैतून का तेल

नाखून में जैतून का तेल लगाने से नाखून खूबसूरत और चमकदार बनता है.

जेल और एक्रेलिक नेल्स का

नाखून में जेल का उपयोग कम करें क्योंकि इससे नाखून की मजबूती कम हो जाती है और नाखून टूटने लगता है.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

बायोटिन का सेवन करें

नाखून को मजबूत बनाने के लिए बायोटिन का सेवन करें इससे आपका नाखून मजबूत हो जाता है.

खूब सारी सब्जियां खाएं

नाखून को मजबूत करने के लिए खूब सारी सब्जियों का सेवन करें इससे नाखून काफी मजबूत और खूबसूरत होता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

अंडे के छिलके का प्रयोग करें

नाखून को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का सेवन करें इससे नाखून खूबसूरत हो जाएगा.

Share on