Sunday, September 24, 2023

बाहुबली प्रभास का है 84 एकड़ का करोंड़ो का आलीशान बंगला, अब यहां बनाने जा रहे लग्जरी फार्महाउस

Prabhas Net Worth And New Farmhouse: बाहुबली फिल्म से हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले सुपरस्टार प्रभास अपने दमदार अभिनय के चलते तो जाने ही जाते हैं, लेकिन उनका शानदार लाइफस्टाइल भी किसी से छुपा नहीं है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास की पहचान देश के सबसे महंगे एक्टरों में होती है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों का बजट भी सबसे हाई होता है। प्रभास हर फिल्म के लिए कई करोड़ों रुपए फीस के तौर पर लेते हैं। बात प्रभास की असल जिंदगी की करें तो बता दें कि उनका लग्जरी लाइफस्टाइल कई बार सुर्खियां बटोर चुका है। ऐसे में बता दें कि प्रभास पहले से एक 84 एकड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं। वही अब जल्द ही वह एक और नया आलीशान फार्महाउस भी खरीदने वाले हैं।

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं प्रभास

बाहुबली प्रभास अपने शानदार करियर और दमदार अभिनय के चलते देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जाने जाते हैं। उनकी बाहुबली फिल्म वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है। वह अपनी इस प्रसिद्धि के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। बाहुबली प्रभास अपने परिवार के साथ हैदराबाद के एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उनका यह घर सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि हर तरह की सुख सुविधाओं से भी लैस है।

नया फार्महाउस बनाने जा रहे हैं प्रभास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने अपने पोर्टफोलियो में एक और प्रॉपर्टी को ऐड करने का फैसला किया है। दरअसल प्रभास एक शानदार फार्म हाउस बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में स्थित 5 एकड़ का प्लॉट खरीदा है, जिसे वह अपने शानदार फार्महाउस के तौर पर तैयार करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां वह अपने खाली टाइम को बिताने और भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर शांत जीवन जीने के लिए आया करेंगे बता दें।

whatsapp

बता दे प्रभास का घर भी बेहद खूबसूरत है। यह हैदराबाद के जुबली हिल्स के पोश एरिया में स्थित है। उनका यह बंगला इतना खूबसूरत है कि इसे देखते ही आपकी नजरें इस पर टिक जाएंगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास का ये आलीशान बंगला 84 एकड़ में बना है। इसमें स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन, खेल का मैदान सब कुछ है। बता दें इस घर की कीमत 105 करोड़ रुपए के करीब है। ऐक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास कुल 215 करोड़ के मालिक है।

बात प्रभास के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के सूट को लेकर बिजी है। बता दे हाल ही में उनकी इस अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 75 देशों में एक साथ जय श्रीराम की गूंज के साथ लांच किया गया था। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles