जरा बच के ! पटना की सड़कों पार तीसरी आँख हुई एक्टिव, अब कैमरे की मदद से कट रहे चालान

Traffic Challan In Patna: पटना के सड़कों पर ट्रैफिक नियमों कीधज्जियां उड़ा कर बिंदास रूप से दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने वाले जरा संभल जाए, कहीं आपको घर पहुंचते ही मोबाइल पर चालान का मैसेज ना आ जाए। जी हां पटना स्मार्ट सिटी के तहत अब राजधानी के सड़कों पर वाहनों की निगरानी करने वाले कैमरे लगा दिए गए हैं। सड़कों की एक-एक तस्वीर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नजर रख रही है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को यह कैमरे पकड़ कर चालान काट उनके मोबाइल पर भेज देंगे। अभी प्रतिदिन करीब 15 लाख लोग का चालान हो रहा है।

मात्र 1 हफ्ते में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जा चुका है। पटना स्मार्ट सिटी के सीईओ मोहम्मद शमशाद ने लोगों से अपील की है सड़कों पर चालान ट्रैफिक पुलिस नहीं बल्कि तीसरी आंख कहे जाने वाली आधुनिक कैमरे काट रही है। शहर की यातायात को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सर्किट कैमरे लगा दिए गए और ट्रैफिक नियमों का सही से पालन हो इसके लिए चालान काटे जा रहे हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मे एकीकृत किए हुए कैमरे के द्वारा बैठे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पूरे शहर के यातायात पर पैनी नजर बनाई हुई है। यहीं से ऑटोमेटिक चालान काटे जा रहे हैं।

 राजधानी में करीब 22 सौ कैमरे लगा दिए हैं, जिसमें करीब 940 कैमरे लाइव है। राजधानी के अलग-अलग जगह जैसे कि जेपी गोलंबर, बाकरगंज तिराहा, डाक बंगला चौराहा, बुद्धा कॉलोनी, इनकम टैक्स, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, डीसी इंट्री, सभ्यता द्वार, एलसीटी घाट और अटल पथ के अलावा कई जगहों पर यह कैमरे लगा दिए गए हैं।

हफ्ते भर मे 1 करोड़ रुपए का चालान

फिलहाल अभी बिना हेमलेट, रेड लाइट क्रॉसिंग, गति सीमा का उल्लंघन तथा ट्रिपल राइडिंग के लिए चालान काटे जा रहे हैं। इस पर पटना स्मार्ट सिटी के सीईओ मो. शमशाद ने जानकारी दी कि 27 जून को लगभग 10 लाख, 28 को लगभग 15 लाख और 29 जून को 14. 50 लाख, 30 जून को लगभग 13.60 लाख, 1 जुलाई को लगभग 14.98 लाख, 2 जुलाई को 14.14 लाख, 3 जुलाई को लगभग 13.66 लाख का चालान काटा जा चुका है। देखे तो हफ्ते भर मे यह आकडा 1 करोड़ टीके पहुँच चुका है. आने वाले समय में नो सीटबेल्ट, ड्राइवर ऑन फोन के लिए भी चालान काटे जाएंगे.

whatsapp channel

google news

 
Share on