Apple Macbook : ऐपल का क्रेज दुनिया भर में फैला हुआ है। ऐसे में ऐपल ने अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए बीते कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को काफी बदल दिया है। वहीं अब कंपनी के लैपटॉप यानी मैकबुक के लिए इन हाउस चिपसेट डेवलप की जा रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही सस्ते लैपटॉप के सेगमेंट में एंट्री करेगी। ऐसे में अगर Macbook के सस्ते लैपटॉप आते हैं, तो Cromebook लैपटॉप का बाजार डगमगा सकता है।
आ रहा है सस्ता Apple Macbook
बता दे हाल ही में ऐपल ने अपने MacBook Air M2 को 13 inch और 15 inch स्क्रीन साइज में लांच किया है। वहीं अब कंपनी MacBook Air के जरिए सस्ते लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। खास बात यह है कि कंपनी अपने इस अफॉर्डेबल मैकबुक एयर लैपटॉप में आपको कई जरूरी फीचर्स ऑफर करेगी।
सस्ता होगा Apple Macbook Air
इन हाउस चिपसेट और अफोर्डेबल मैकबुक एयर (MacBook Air) की वजह से कंपनी को लैपटॉप मार्केट में अच्छी बढ़त मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बेहद सस्ते लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी तेजी से कर रही है। वहीं लॉन्च से पहले ही MacBook Air का मुकाबला क्रोमबुक जैसे लैपटॉप से किया जा रहा है।
क्यों पसंद किया जाता है क्रोमबुक लैपटॉप?
बता दे कि क्रोमबुक लैपटॉप को एजुकेशन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कम कीमत और एंड्रॉयड फंक्शंस के साथ यह लैपटॉप आपकी हर जरूरत को पूरा करता है। इसके पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह इसकी कम कीमत और इसके बेहतरीन फीचर ही है। वहीं मार्केट में क्रोमबुक के बढ़ते बाजार को देखते हुए एप्पल ने इस मार्केट में अपना प्रोडक्ट MacBook Air लॉन्च करने की तैयारी शुरु की है।
ये भी पढ़ें- छोड़िए एटीएम कार्ड का झंझट, अब UPI ATM के जरिये झट से एटीएम से निकालें पैसे; जाने कैसे
बता दे ऐपल की अपकमिंग मैकबुक सीरीज अपने मौजूदा MacBook Air और MacBook Pro सीरीज से काफी अलग बताई जा रही हैं। हालांकि सस्ते होने के बाद कंपनी आपको इसमें मेटल चेसिस ऑफर करेगी।
कब लॉन्च होगा एप्पल का सबसे सस्ता लैपटॉप?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल कंपनी अपनी सबसे सस्ते लैपटॉप को 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। सूत्रों की माने तो कंपनी दूसरे एरिया में कटौती करके इसकी कीमत को कम करने की प्लानिंग कर रही है। ऐपल कंपनी इसे 15 से 20 हजार के बजट में पेश कर सकती है। बता दे ऐपल कंपनी ने सस्ते फोन के रूप में हाल ही में iphone SE लॉन्च किया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024