एंड्रयू साइमंड्स ने ‘ओए बॉय चार्ली’ गाने पर बिपाशा संग लगाए थे जमकर ठुमके, दिवाने हो गए थे लोग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। महज 46 साल की उम्र में मशहूर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के निधन (Andrew Symonds Death) से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में है। सभी के लिए उनके निधन की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। एंड्रयू को लेकर अक्सर यह कहा जाता था कि वह एक जिंदादिल इंसान थे। उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री (Andrew Symonds Love For Bollywood) से भी खासा लगाव था। इतना ही नहीं वह इंडियन कल्चर और इंडिया के लोगों के प्रति भी खासा झुकाव (Andrew Symonds Love Indian Culture) महसूस करते थे, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार किया था।

Andrew Symonds

जब एंड्रयू साइमंड्स पर चल गया बिपाशा का जादू

यह बात सभी जानते हैं कि बिपाशा बासु ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की, तो उनके मनमोहक अंदाज और उनके ग्लैमर के जादू ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था। ऐसे में इस जादू से ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी नहीं बच पाए थे। एंड्रयू सीसीएल के तीसरे सीजन की ग्लैमर नाइट के अवसर पर बिपाशा बसु (Andrew Symonds And Bipasa Basu) के साथ बेहद खास अंदाज में मस्ती करते नजर आए थे।

दरअसल इस ग्लैमर नाइट के अवसर पर बिपाशा से एंड्रयू साईमंड्स इतने प्रभावित हो गए थे, कि उन्होंने उनके साथ ओय बॉय चार्ली गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए थे और बिपाशा बसु के साथ बिखेरे अपने डांस मूव्स के जलवों से उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया था। बाद में दोनों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।

कहा जाता है कि एंड्रू के डांस के बाद बिपाशा बसु ने उनके डांस की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान जब बिपाशा बसु के मुंह से एंड्रयू साइमंड्स ने अपनी तारीफ सुनी तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तारीफ के साथ-साथ इस बात का भी जिक्र किया कि- बॉलीवुड फिल्मों के चटक रंग उन्हें काफी अट्रैक्ट करते हैं।

Kavita Tiwari