दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से कम नहीं है उनके समधी वीरेन मर्चेंट, जानिए कितने प्रॉपर्टी के हैं मालिक

Anant Ambani wedding: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी चल रही है. राधिका मरचेंट और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए देश दुनिया के तमाम दिग्गज कारोबारी, स्टार्स आए हुए हैं. अनंत अंबानी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो राधिका मरचेंट और उनके परिवार के बारे में जानते हैं. आज हम आपको राधिका मरचेंट के परिवार के बारे में बताएंगे.

कैसा है राधिका मर्चेंट का परिवार: Anant Ambani wedding

आपको बता दे राधिका मर्चेंट भी एक बिजनेस फैमिली से आती है और उनके परिवार में पिता वीरेन मर्चेंट एनकोलर हेल्थ केयर के सीईओ और एमडी हैं. राधिका मरचेंट की मां का नाम शीला मर्चेंट है जो की एक बिजनेस वूमेन है. राधिका मर्चेंटकी एक बहन भी है जिसका नाम अंजली मर्चेंट है. राधिका मर्चेंट कच्छ गुजरात की रहने वाली है और अपने पिता के काम में हाथ बताती है. फिलहाल राधिका मर्चेंटइनकोलर हेल्थ केयर के बोर्ड में निदेशक की कुर्सी संभाल रही है.

radhika merchant father

राधिका मर्चेंट के पिता का बिजनेस

राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट का फार्मा सेक्टर में काफी बड़ा नाम है. अभी के समय में राधिका मर्चेंट के पिता के कंपनी का मार्केट वैल्यू 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा है. वीरेन मर्चेंट दुनिया के तमाम बड़े कारोबारियों के लिस्ट में शामिल है.

whatsapp channel

google news

 

वीरेन मर्चेंट भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियों को सँभालते हैं. वह एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को सँभालते हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक है वीरेन मर्चेंट

वीरेन मर्चेंटकी कंपनी एनकोलर हेल्थ केयर के मार्केट वैल्यू कि अगर बात करें तो यह 2000 करोड रुपए से भी अधिक है. फोब्स बिलियनर्स इंडेक्स के एक रिपोर्ट के अनुसार राधिका मर्चेंट के पिता का नेटवर्थ 755 करोड रुपए है. अगर मर्चेंट परिवार का नेटवर्क का बात करें तो यह 900 करोड रुपए है. राधिका मरचेंट का नेट वर्थ 8 से 10 करोड रुपए के बीच है. वही अनंत अंबानी का नेट वर्थ लगभग 3,44,000 करोड़ रुपये है.

Share on