बिहार को मिला तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इन स्टेशनों से चलेगी ये ट्रेन

Amrit Bharat Express Bihar: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बिहार को तीन जोड़ी और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. उत्तर बिहार के लोगों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा. अमृत भारत महोत्सव के दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई थी. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दिया कि जल्द ही बिहार के इन स्टेशनों से एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.

अभी के समय में बिहार से दो जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है। पहली ट्रेन दरभंगा से और दूसरी मालदा से चलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी बेहद पसंद किया जाता है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.

जानिए क्या है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही लोग अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी पसंद करते हैं. यह कम समय में आरामदायक सफर के लिए जानी जाती है. इस बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है और इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं. दोनों तरफ इंजन लगने की वजह से यह आम ट्रेन से ज्यादा रफ्तार में चल पाती है. इस ट्रेन में एसी बोगी के साथ नॉन एसी डिब्बे भी होते हैं और जनरल डिब्बे भी होते हैं.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

2 मार्च को तीन ट्रेनों का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ: Amrit Bharat Express Bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार के दौरे पर रहने वाले हैं और इस दौरान वह बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बिहार में तीन नई ट्रेनों का संचालन का शुभारंभ करने वाले हैं. पटना से उत्तर बिहार होकर मिथिलांचल तक जाने वाली नई ट्रेन दानापुर जोगबनी दानापुर मेल / एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टोटल तीन जोड़ी गाड़ियों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाया जाएगा.

Share on