रिक्शा वाले के घर बिरयानी खाने पहुंची अमेरिकी महिला, ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा देख नम हुई आंखें।

भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां “अतिथि देवो भव:” की परंपरा आज भी चल रही है। यानी यहां अतिथियों को भगवान के रूप में माना जाता है और उनकी खूब मेहमान नवाजी की जाती है। आज के इस दौर में लोग जहां पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में ऐसी भावना बेहद कम ही देखने को मिलती है। ऐसे में अगर कोई इंसान इस परंपरा का पालन करते नजर आता है तो उसकी सराहना की जानी चाहिए। महाराष्ट्र के एक ऑटो रिक्शा चालक ने इस परंपरा का पालन किया और एक अमेरिकी महिला को अपने घर पर न्योता दिया।

अमेरिकी नागरिक किम रिंकी जो डीमैटिक कंपनी में ग्लोबल प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एकैडमी की डायरेक्टर हैं इन दिनों किम पुणे में रह रही है। किम ने अपने लिंक्डिन प्रोफ़ाइल पर एक तस्वीर साझा किया जिसमें वह एक भारतीय शख्स के साथ जमीन पर बैठे हुए खाना खाती दिख रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है और पूरी जानकारी दी है पोस्ट पढ़ने के बाद लोग अनजान शख्स की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।

काफी भावुक हुई अमेरिकी महिला

किम ने फोटो के साथ लिखा है कि मुझे एक रिक्शा चालक एंथनी ने इस हफ्ता अपने घर पर गेस्ट के रुप में आमंत्रण किया। यह शख्स मुझे एक पुणे में सफर करने में मेरी हेल्प करता है। उसके घर पर हाउसमेड बिरयानी का मैंने आनंद लिया। खूब बातें की, बियर भी पिया और उसके बड़े बेटे का जन्मदिन का केक भी खाया। मेरे परिवार के मुकाबले एंथनी का परिवार मान्यता और समुदाय के मामले में बेहद अमीर है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें यह देखकर काफी अच्छा लगा कि एक दूसरे के घर पड़ोसी आराम से आते-जाते हैं और बचा हुआ खाना भी बांट कर खा लेते हैं।

किम ने आगे लिखा है कि उनका जितनी मेहमाननवाजी की गई है उससे वह बेहद भावुक है। मैं इसके लिए एंथनी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने पोस्ट के लास्ट में एंथनी से फिर से मिलने की इच्छा जताई है और भारतीय संस्कृति के बारे में और अधिक जानने की उन्हें चाहत है। किम की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग उन्हें खूब तारीफ कर रहे हैं।