कबड्‌डी में भारतीय जवानों से आमने-सामने हुए अमेरिकी सैनिक, देखें कौन जीता;VIDEO

एक तरफ इंडियन आर्मी और दूसरी तरफ  अमेरिकी सेना और उन दोनों के बीच कबड्डी का मुकाबला; सुनकर ही मन में रोमांच भर गया होगा और यह जानने की इच्छा भी कर रहा होगा कि इस मुकाबले में आखिर किसने विजय हासिल की और यह मुकाबला कैसा रहा होगा !

जी हां अभी भारतीय सेना जो कि इन दिनों द्विपक्षीय ट्रेनिंग एक्सरसाइज के लिए अमेरिका के अलास्का में गई हुई है वहां इन दोनों के बीच कबड्डी का खेल हुआ। इन दोनों के कबड्डी का खेल का वीडियो अभी काफी वायरल है।बता दें कि इंडियन आर्मी अलास्का में अमेरिकी सेना के साथ ज्वाइन एक्सरसाइज के लिए गई हुई है।

कबड्‌डी में भारतीय जवानों से आमने-सामने हुए अमेरिकी सैनिक

यह 15 से 29 अक्टूबर तक इस एक्सरसाइज में भाग लेगी। इन दोनों देशों के बीच यह 17वीं  एक्सरसाइज है। इसी दौरान इन दोनों देश के सैनिकों के बीच कबड्डी का खेल का आयोजन किया गया। इन दोनों देशों के सैनिक आपस में कबड्डी के अलावा सॉकर, वॉलीबॉल जैसे कई फ्रेंडली मैच भी खेलते हैं।

कबड्‌डी में भारतीय जवानों से आमने-सामने हुए अमेरिकी सैनिक

भारतीय सेना के द्वारा बताया गया कि इसमें चार मिक्स टीमें थे जिसमें दोनों तरफ के जवान शामिल रहे। दोनों टीमें एक दूसरे से खेल सीखे ।जहां भारतीय सैनिक ने अमेरिकी सैनिक से फुटबॉल को आजमाया वहीं अमेरिकी सैनिकों ने भी कबड्डी में अपना जोश कम होने नहीं दिया। इन दोनों खेलों में आपसी जान-पहचान हुई ।

देखें विडियो :-

आपको बता दें कि इस साल इस युद्ध अभ्यास के लिए भारतीय सेना की मद्रास रेजीमेंट की  7वीं बटालियन के 350 सैनिक गए हुए हैं. ये सभी सैनिक फर्स्ट स्क्वाड्रन के पैराट्रूपर्स, 404 कैवलरी रेजिमेंट, फोर्थ इंफेंट्री ब्रिगेड कॉम्बैट टीम, 25वें इंफेट्री डिविजन के 300 सैनिकों के साथ युद्ध अभ्यास करेंगे.

Manish Kumar