एक तरफ इंडियन आर्मी और दूसरी तरफ अमेरिकी सेना और उन दोनों के बीच कबड्डी का मुकाबला; सुनकर ही मन में रोमांच भर गया होगा और यह जानने की इच्छा भी कर रहा होगा कि इस मुकाबले में आखिर किसने विजय हासिल की और यह मुकाबला कैसा रहा होगा !
जी हां अभी भारतीय सेना जो कि इन दिनों द्विपक्षीय ट्रेनिंग एक्सरसाइज के लिए अमेरिका के अलास्का में गई हुई है वहां इन दोनों के बीच कबड्डी का खेल हुआ। इन दोनों के कबड्डी का खेल का वीडियो अभी काफी वायरल है।बता दें कि इंडियन आर्मी अलास्का में अमेरिकी सेना के साथ ज्वाइन एक्सरसाइज के लिए गई हुई है।
यह 15 से 29 अक्टूबर तक इस एक्सरसाइज में भाग लेगी। इन दोनों देशों के बीच यह 17वीं एक्सरसाइज है। इसी दौरान इन दोनों देश के सैनिकों के बीच कबड्डी का खेल का आयोजन किया गया। इन दोनों देशों के सैनिक आपस में कबड्डी के अलावा सॉकर, वॉलीबॉल जैसे कई फ्रेंडली मैच भी खेलते हैं।
भारतीय सेना के द्वारा बताया गया कि इसमें चार मिक्स टीमें थे जिसमें दोनों तरफ के जवान शामिल रहे। दोनों टीमें एक दूसरे से खेल सीखे ।जहां भारतीय सैनिक ने अमेरिकी सैनिक से फुटबॉल को आजमाया वहीं अमेरिकी सैनिकों ने भी कबड्डी में अपना जोश कम होने नहीं दिया। इन दोनों खेलों में आपसी जान-पहचान हुई ।
देखें विडियो :-
#WATCH | As part of 'Ice-breaking activities', Indian Army contingent and American contingent participated in friendly matches of Kabaddi, American Football and Volleyball at Joint Base Elmendorf Richardson, Anchorage, Alaska (US)
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/Xe6uM0NigT
— ANI (@ANI) October 17, 2021
आपको बता दें कि इस साल इस युद्ध अभ्यास के लिए भारतीय सेना की मद्रास रेजीमेंट की 7वीं बटालियन के 350 सैनिक गए हुए हैं. ये सभी सैनिक फर्स्ट स्क्वाड्रन के पैराट्रूपर्स, 404 कैवलरी रेजिमेंट, फोर्थ इंफेंट्री ब्रिगेड कॉम्बैट टीम, 25वें इंफेट्री डिविजन के 300 सैनिकों के साथ युद्ध अभ्यास करेंगे.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024