Akshay Kumar ने पान-मसाला ऐड पर मांगी माफी, फीस को लेकर किया बड़ा खुलासा

बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम एक विज्ञापन के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह विज्ञापन एक पान मसाले (Akshay Kumar In Pan Masala Ad) का है, जिसे लेकर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है। अक्षय कुमार, अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक पान मसाले के विज्ञापन में नजर आए हैं, जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने निशाने पर लिया और उनके इस कदम को गलत ठहराया। वहीं अब अक्षय कुमार ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी (Akshay Kumar apologizes For Tobacco Ad) मांगी है।

Akshay Kumar Pan Masala Ad

अक्षय ने पान-मसाला ऐड करने पर मांगी माफी

इस विज्ञापन के आने के बाद से अक्षय कुमार लगातार आलोचकों के निशाने पर थे। ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी कर पान मसाला ऐड करने के फैसले पर माफी मांगी है। अक्षय कुमार अक्सर यह कहते नजर आए हैं कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करते, ना ही वह शराब पीते हैं ना सिगरेट पीते हैं और या ना ही किसी और प्रकार का नशा करते हैं। ऐसे में वह फैंस को हमेशा हेल्दी लाइफ जीने की नसीहत भी देते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनका यह ऐड करना किस हद तक सही है।

whatsapp channel

google news

 

Akshay Kumar Post

वही अब इस पान मसाला विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- आई एम सॉरी… मैं आप सभी मेरे शुभचिंतकों और फैंस सभी से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। हालांकि मैंने कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया और ना ही करूंगा। इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी जो भी प्रतिक्रिया सामने आई, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इनका सम्मान करता हूं।

Akshay Kumar

अक्षय ने आगे कहा-  आपकी भावनाओं को जानने के बाद मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन फीस को मैं अच्छे काम में लगाउंगा। कानूनी कारणों से ब्रांड ऐड को कुछ समय के लिए ऑनएयर रखा जायेगा। जब तक कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह एक ऑन एयर रहेगा, लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में अपने फैसलों को लेकर सचेत रहूंगा। बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और आपकी दुआएं मांगता रहूंगा।

Share on