Airtel Xstream AirFiber Data Plan: एयरटेल कंपनी ने अपने एक्सट्रीम एयर फाइबर को लांच कर 5G कनेक्टिविटी की दुनिया में हंगामा मचा दिया है। बता दे यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें आप बिना फाइबर कनेक्टिविटी के सुपरफास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद दिला दे कुछ दिनों पहले ही जिओ कंपनी ने जिओ फाइबर के बारे में जानकारी साझा की थी। ऐसे में जिओ से पहले ही मंगलवार को एयरटेल कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। एयरटेल कंपनी ने इसका नाम एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर (Airtel Xstream AirFiber) रखा है।
आ गया Airtel Xstream AirFiber
मालूम हो कि Airtel Xstream AirFiber को लेकर कंपनी का कहना है कि उसने 5G तकनीक पर काम करने वाली फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस को एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर के नाम से मार्केट में पेश किया है। कंपनी फिलहाल इस पर 6 महीने के प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें आपको 100mbps की स्पीड से इंटरनेट को इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में आइये हम आपको एयरटेल कंपनी के इस फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस Airtel Xstream AirFiber के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही बताते है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? इसकी कीमत कितनी है और इसके डाटा प्लान कितने कितने के हैं?
क्या है Airtel Xstream AirFiber
बीते सालों की लॉकडाउन की स्थिति के बाद से वर्क फ्रॉम हॉम के कारण घरों में वाई-फाई लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में देश के तमाम राज्यों और महानगरों में जियो, एयरटेल समेत कई प्राइवेट और लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर फाइबर लाइन के जरिए ‘वाई-फाई’ पहुंचा रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद आज भी कई छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में फाइबर कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। इन हालातों में एयरटेल के मुताबिक उसकी नई सर्विस इसका बड़ा तोड़ है। ये इन शहरों के लिए नेट कनेक्टिवीटी के तौर पर काफी मददगार साबित होगी।
एक साथ 64 डिवाइस में चलेगा सुपफास्ट इंटरनेट
मालूम हो कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक बेहद कमाल का राउटर है। इसमें एक साथ वाई-फाई 6 तकनीक इन-बिल्ट की गई है। एक बार इसे प्लग से कनेक्ट करने के बाद राउटर पूरे घर को अपने तेज नेटवर्क कवरेज की स्पीड देना शुरु कर देता है। कंपनी का दावा है कि इस एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर से एक साथ 64 डिवाइस को कनेक्ट कर सुपरफास्ट नेट चलाया जा सकता है।
कहां-कहां हुई लॉन्च
अब बात Airtel Xstream AirFiber के लॉन्च एरिया की करें तो बता दे कि एयरटेल के मुताबिक, अभी इस सर्विस को राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में शुरू किया गया है। वहीं एयरटेल इसे धीरे-धीरे पूरे भारत में लॉन्च करेगी। आप इसे एयरटेल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।
कीमत और प्लान
अब बात एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की कीमत की करें तो बता दे कि यूजर्स 799 रुपये प्रति माह देकर इस सर्विस को खरीद सकते है। इसमें आपको कई प्लान मिलते है। साथ ही इसे खरीदने के दौरान आपकों कंपनी को 2500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट भी देना होगा। अगर आप इस प्लान को लेना चाहते है तो जान ले आप जो भी प्लान लेंगे वो कम से कम 6 महीने के लिए सर्विस में रहेगा।
ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन से सस्ता Laptop लॉन्च कर छा गया Jio, जाने भारत के सबसे सस्ते JioBook की खासियत
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024