हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर अन्य महत्वपूर्ण नेताओं और सेलेब्रिटी के सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडोज को तैनात किया जाता है। एनएसजी कमांडो किसी भी स्थिति से निपटनें के लिए तैयार रहते है। एनएसजी कमांडो को ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है। अपने देश की रक्षा करने के लिए यह अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।

देश की आतंकवाद से सुरक्षा की जिम्मेदारी, आतंकवादी हमलों से बचाने की जिम्मेदारी भी एक एनएसजी कमांडो की होती है। मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में इन्हीं जवानों ने सबसे आखिर में मोर्चा संभाला था। देश के कई युवा के दिल में ब्लैक कैट कमांडो बनने की इच्छा होती है, लेकिन ब्लैक कैट कमांडो बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है ब्लैक कमांडो बनने के लिए क्या करना पड़ता है और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं!

NSG नेशनल सिक्योरिटी गार्ड को ही हम ब्लैक कैट कमांडो कहते हैं। इस फोर्स का गठन साल 1984 में किया गया था ताकि देश के विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जाए इनमें प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई वीआईपी लोग भी शामिल हैं। यदि आप एक एनएसजी कमांडो बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय सेना या केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही बनना होगा, क्योंकि NSG कमांडो के लिए सीधी भर्ती की कोई प्रक्रिया नहीं है।

एनएसजी कमांडो के लिये भारतीय सेनाओं और अर्ध सैनिक बलों के सबसे काबिल सैनिकों का चयन किया जाता है, इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग देकर एनएसजी कमांडो बनाया जाता है। एनएसजी में 53% कमांडो भारतीय सेना से आते हैं, जबकि 47% कमांडो 4 अर्ध सैनिक बलों सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), आरएएफ (RAF) और बीएसएफ (BSF) से चुने जाते हैं।
90 दिन की होती है ट्रेनिंग

NSG कमांडोज की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है। इस ट्रेनिंग में 80 प्रतिशत सैनिक असफल हो जाते हैं और मात्र 15 से 20 % सैनिक ही अंतिम दौड़ में पहुँचने में सफल होते हैं। इसके बाद अंतिम दौड़ में आए सैनिकों को 90 दिन की एक विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

इस दौरान मेंटल और फिजिकल दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है कहा जाता है कि जिन जवानों की योग्यता ट्रेनिंग के शुरुआत में 40 फ़ीसदी होता है वह अंत में आते-आते 90 फ़ीसदी तक पहुंच जाती है। बैटल असाल्ट ऑब्सक्टल कोर्स और सीटीसीसी काउंटर टेररिस्ट कंडिशनिंग कोर्स की भी ट्रेनिंग दिया जाता है और सबसे अंत में मनोवैज्ञानिक टेस्ट होता है।
ब्लैक कैट कमांडो को कितनी मिलती है सैलरी

एनएसजी कमांडो को सैलरी के साथ-साथ कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन ब्लैक कैट कमांडो को 84000 से लेकर ढाई लाख रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती है ।वही उनकी औसत सैलरी की बात करें तो यह करीब डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने होती है। बताया जाता है कि सातवें वेतन आयोग के दौरान ब्लैक कैट कमांडो के भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी।