एम्स पटना में फैकल्टी के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें आवेदन की तारीख

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए पटना एम्स में अच्छा मौका है। एम्स पटना ने फैकल्टी के 158 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है, आवेदन भी ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। रोजगार समाचार में भी विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उमीमदवार, जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना ताहते हैं, वे पटना एम्स के आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 चयन प्रक्रिया

एम्स पटना के विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के 158 पद खाली है, जिस पर भर्ती की जाएगी। अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को पहले आवेदन में दी गई जानकारियों के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके ईमेल पर इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएंगी। एम्स पटना भर्ती के लिए उम्मीदवार विज्ञापन के जारी होने के 21 दिन बाद तक आवेदन की जा सकती है। आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।

 शैक्षणिक योग्यता

एम्स पटना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल और स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ ही कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए। पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

आयु सीमा

एम्स पटना भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए पदों के अनुसार अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 से अधिक नहीं होनी । जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रवधान भी है।

whatsapp channel

google news

 

कैसे करें आवेदन

पटना एम्स मे रिक्त विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी जानकारी, आवेदन पत्र की कॉपी, फोटो और दस्तावेजों को संलग्न कर के  AIIMS Patna, Phulwarisharif, Patna- 801507 पते पर भेजना होगा। इन पदों के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में जमा की जानेवाली राशि 1500 रुपये निर्धारित की गई है । जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में निर्धारित की गई है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Share on