UIDAI ने आधार कार्ड बनाने के नियम में किया बदलाव, बिना फिंगरप्रिंट बनेगा आधार कार्ड, क्या होगा नया?

Aadhar Card New Rule: देशभर में आज से आधार कार्ड बनवाने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। जी हां आधार कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी है और आधार कार्ड के बिना कोई भी काम संभव नहीं होता है।अब आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा नियम सामने आया है जी हां अब आधार कार्ड बनाने के प्रक्रिया में फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी।

IRIS SCAN से भी किया जा सकता है नामांकन

आधार कार्ड बनवाने के नियम मैं सरकार के द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है। अब आधार कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति की उंगलियों के निशान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आइरिस के जरिए नामांकन किया जा सकता है। इस बदलाव के बाद सरकार ने आधार कार्ड बनवाने के प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

अगर कोई आधार कार्ड बनवाने में शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है और फिंगरप्रिंट नहीं दे सकता है तो वह अब आइरिस के जरिए आधार कार्ड में नामांकन करा सकता है। अब उंगलियां ना होने की स्थिति में आंखों के जरिए स्कैन करके आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।

Also Read: बिहार सरकार बस खरीदने के लिए दे रही पैसे, बस करें यह छोटा सा काम और बन जाएँ बस मालिक

whatsapp channel

google news

 

Aadhar Card New Rule: जानिए क्यों किया गया है आधार कार्ड के नियमों में बदलाव

आधार कार्ड के नियमों में यह बदलाव केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के द्वारा केरल में एक महिला जोसीमोल पी जोस के मामले में हस्तक्षेप लेते हुए कहा गया। यह महिला उंगलियां नहीं होने की वजह से आधार कार्ड का नामांकन नहीं कर पाई थी। जबकि अब आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट की अनिवार्यता खत्म हो गई है तो इस बदलाव से लाखों लोगों को फायदा होगा।

अगर किसी की आंखों की पुतली में प्रॉब्लम है तो वह फिंगरप्रिंट के जरिए इनरोल कर सकता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई है। यह नए फैसले से अब सभी लोग आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा पाएंगे और आधार कार्ड के निर्माण में कोई परेशानी नहीं होगी।

Share on