जानिए विश्व की सबसे खूबसूरत रानी के बारे में, जो सुंदर दिखने के लिए करती थी 100 गधी के दूध से स्नान

Egypt Queen Cleopatra: मिश्रा की रानी किल्योप्रेटा को दुनिया की सबसे खूबसूरत खूबसूरत रानी माना जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने सत्ता हथियाना के लिए अपने 2 सगे भाइयों से शादी कर ली थी।

लंबे समय तक उन्होंने राजगद्दी संभाली लेकिन 38 साल के उम्र में उनकी मौत हो गई। उन्होंने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिश्र पर शासन किया था। उनके खूबसूरती के चर्चे देश-विदेश में होते थे और दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आते थे।

Egypt Queen Cleopatra: सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से करती थी स्नान

इतिहासकारों की माने तो वह खूबसूरत दिखने के लिए रोजाना सुबह गधी के दूध से स्नान करती थी. इसके साथ ही वह खूबसूरत दिखने के लिए अन्य कई तरह के काम भी करती थी।

Also Read:Agriculture News: केंद्र सरकार ने किसानो को दिया बड़ा सौगात, अब ड्रोन से खेतों में यूरिया का होगा छिड़काव

whatsapp channel

google news

 

गधी के दूध में नहाने के लिए वह रोजाना 300 गुलाब के फूल डालती थी। हर कोई पहली नजर में उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता था और उनकी खूबसूरती पर मर मिटता था।

महत्वाकांक्षी रानी थी किल्ययोप्रेटा

रानी किल्ययोप्रेटा एक महत्वाकांक्षी रानी थी और अपने सगे भाई टेलमि से उन्होंने शादी कर लिया था इसके बाद अपने दूसरे भाई को भी काबू में रखने के लिए उससे भी महारानी ने शादी कर।

दोनों भाइयों से शादी करके उन्हें अपने रास्ते से हटा दिया? मिश्रा पर शासन करने के लिए उन्होंने कई बड़े कांड किया। इतिहास के पन्नों में उन्हें एक क्रूर रानी के नाम से भी जाना जाता है।

Share on