The Keral Story ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कमाई के मामले में शाहरुख की पठान को छोड़ा पीछेे !

The Keral Story Box Office Collection: अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी फिल्म ने रिलीज के बाद से दर्शकों के दिलों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने वालों की भीड़ अभी भी जारी है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां एक ओर द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रहा है तो वही अलग-अलग मंच पर इसे लेकर लोगों के बीच खलबली भी मची पड़ी है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार इस फिल्म के चलते आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वही बात द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो बता दें कि रिलीज के 27वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन जारी है। हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार कुछ कम हो गई है। बता दें यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब तक बिग बजट और बड़े स्टार से भरी ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘पोन्नियन सेल्वनल ।।’ जैसी फिल्मों को तो यह पछाड़ चुकी है, लेकिन विनड डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस 10 के कारण बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।

रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी द केरल स्टोरी को शुरुआत में कॉन्ट्रोवर्सी के कारण भरमार फायदा मिला, लेकिन अब जहां इसकी कॉन्ट्रोवर्सी पर लोगों ने रिएक्शन देने बंद कर दिए हैं तो वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। इस फिल्म को लेकर लगातार स्टार अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि यह हर दिन चर्चा में बनी हुई है।

कमाई के मामले में ‘द केरल स्टोरी’ ने ‘पठान’ को छोड़ा पीछे

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई को द केरल स्टोरी की कमाई 1.80 करोड़ रुपए की थी। इस हिसाब से द केरल स्टोरी का ऑल ओवर कलेक्शन 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। बता दे इस फिल्म ने कमाई के मामले में पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक पठान फिल्म को बनाने में करीबन 250 करोड़ रुपए खर्च हुए थे और इस ने कमाई के मामले में 1050 का आंकड़ा पार किया था, वहीं दूसरी ओर 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी द केरल स्टोरी 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। ऐसे में आप खुद ही दोनों के बीच की कमाई के अंतर को समझ सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on