चुनाव से पहले आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड करा ले लिंक, वरना बढ़ जाएगी परेशानी,जाने पूरी खबर

Aadhar voter ID link: चुनाव आयोग के तरफ से वोटर को आधार से लिंक करने का सुझाव दिया गया है. हाला की यह अनिवार्य प्रक्रिया नहीं है लेकिन आप चुनाव में धांधली नहीं चाहते तो आधार से वोटर आईडी लिंक कर लेना चाहिए. इससे आपको निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद मिलेगी यही वजह है कि चुनाव आयोग ने वोटर को वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है.

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत(Aadhar voter ID link)

वोटर आईडी कार्ड नंबर

आधार कार्ड

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इस तरह आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से करें लिंक

सबसे पहले आपको NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर लॉगइन और साइनअप करना होगा.

अगर अपने रजिस्टर किया तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और इसके बाद अकाउंट लॉगिन करें और ओटीपी दर्ज करें. अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं है तो साइन अप करें.

स्क्रॉल डाउन करके आधार कलेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर FORM 6B फुल करें और इसके बाद आधार और इलेक्शन फोटो ईद की जरूरत पड़ेगी.

इसके बाद आप EPIC नंबर दर्ज करें जो आपकी वोटर आईडी पर दर्ज होती है और फिर VERIFY & FILL FORM पर क्लिक करें.

इसके बाद पसंदीदा लैंग्वेज चुनकर फॉर्म फिल करें और फिर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और FORM 6B भरकर जरूरी दस्तावेज भरे.

प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Share on