घर बदला है और आधार में भी बदलना चाहते है एड्रेस, तो इस तरह चुटकियों में करें Aadhar Update

Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड और पैन कार्ड आज के जमाने में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गए हैं। इनके बिना कोई भी प्राइवेट या सरकारी काम पूरा नहीं कराया जा सकता। ऐसे में अगर आपने घर बदला है, तो तुरंत अपने आधार कार्ड में नए पत्ते को जरूर दर्ज कराएं, क्योंकि हर सरकारी संस्थान या किसी भी जरूरी काम में आपका आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के तौर पर उपयोग किया जाता है। ऐसे में इसमें दी गई सभी जानकारियां अपडेट होनी जरूरी है। आइए हम आपको घर बैठे आधार कार्ड में पता कैसे बदले इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

आधार कार्ड में ऐड्रेस कैसे बदलें (Aadhaar Card Address Update)

  • आधार कार्ड में अपने घर के पते को बदलने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट https://uidai.gov.in/ को खोलना होगा।
  • इसके बाद यहां पर आपको माई आधार कार्ड के विकल्प को चुनकर लॉगइन करना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट पर अपना नाम, लिंक, जन्म तिथि और एड्रेस अपडेट करने के ऑप्शन नजर आयेंगे।
  • यहां आधार ऐड्रेस अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पुराना पता दिखाई देगा, जिस पर सिलेक्ट करने के बाद आप उसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर अपना नया पता दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद अंत में आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद आप उसे कंफर्म कर सकते हैं।
  • इसी के साथ आपकी आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • बता दें जब आपके आधार कार्ड में नया पता अपडेट हो जाएगा, तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से इसकी सूचना भी दे दी जाएगी।
Also Read:  3 घंटे का सफर मात्र 25 मिनट में, इन शहरों के बीच हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली हायरलूप ट्रेन की होगी शुरुआत; किराया भी होगा कम

इसके साथ ही बता दे कि अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप आधार कार्ड केंद्र में जाकर भी इसे अपडेट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी जानकारियों के लिए एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद तय शुल्क का भुगतान कर आप दफ्तर में ही अपने फॉर्म को जमा कर दें। आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आपके पते पर नया आधार कार्ड भेज दिया जाएगा। साथ ही रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी उसकी जानकारी भी दे दी जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो किसी साइबर कैफे में जाकर भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जमीन के फर्जीवाड़े से मिलेगी मुक्ति, आधार कार्ड से लिंक होगी रैयत की जमाबंदी, जानिए पूरी प्रक्रिया
Share on