IAS इंटरव्यू सवाल: सोने की उस चीज का नाम जो सोनार के दुकान पर नहीं मिलती?

आईएएस की परीक्षा यूं तो बहुत बड़ी परीक्षा है जिसके इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल भी बहुत ही कठिन स्तर के होते हैं। पर कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब सवाल में ही छिपा होता है थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है। इंटरव्युअर किसी भी क्षेत्र से कैसा भी प्रश्न पूछ सकते हैं। कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परीक्षा न लेकर उसके प्रेजेंस ऑफ माइंड और पर्सनेलिटी से संबंधित हो सकते हैं। आज जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी प्रश्नों के बारे मे।

1- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और पूरा होने के बाद चली जाती है?

Ans- तारीख

2- वह कौन सा जीव है जो एक बार तो जाए तो दोबारा नहीं जगता?

Ans- चींटी एक ऐसी ऐसा जीव है जो एक बार सो जाए तो जगता ही नहीं

3- अगर एक अंडा उबालने में 10 मिनट लगेगा तो चार अंडे उबालने में कितना समय लगेंगे?

Ans- 10 मिनट ही लगेंगे

4- इंटरनेट का मालिक कौन है?

Ans- जिसके पास इंटरनेट का एक्सेस होता है वही इंटरनेट का मालिक भी होता है।

5- किन दो अंकों को आपस में गुणा करने पर परिणाम 5 होगा?

Ans- 5 और 1 को गुना करने पर परिणाम 5 होगा

6- कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?

Ans- नॉर्वे में 40 मिनट की रात होती है

7- सोने की उस चीज का नाम बताइए बताइए जो सोनार के दुकान पर नहीं मिलते?

 Ans- खाट, चारपाई, बेड

8- फोन पर कोरोना से जुड़ी जानकारी देने वाली आवाज किसकी है?

Ans- कोरोना महामारी फैलने से लोगों को जागरूक करने के लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी। लेकिन अब जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देती है जसलीन एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है।

9- ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात दोनों एक साथ देख सकते हैं?

Ans- पृथ्वी के झुकाव होने के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे उत्तरी नार्वे, आलास्का और आइसलैंड में यहां दिन और रात एक-साथ दिखाए देते हैं।

10- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, मोहन एक औरत से कहता है कि, उसकी मां तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है? वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबधित है? 

Ans- बहन

11- किताबें इंसान की अच्छी दोस्तों क्यों मानी जाती हैं?

Ans- किताब एक ऐसी चीज है जो हर सवाल का जवाब दे सकती है इसे पढ़कर लोगों की सोचने और समझने का नजरिया बदल जाता है। इसलिए किताब इंसान की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।

12- एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ लेकिन वो पाकिस्तानी नहीं है, क्यों? 

Ans- वह बच्चा साल 1947 से पहले पैदा हुआ होगा उस वक्त लाहौर नहीं बसा था वह भारत का हिस्सा था। इसलिए वह पाकिस्तानी नहीं भारतीय माना जाएगा।

Manish Kumar

Leave a Comment