Sachin Pilot Divorce: राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला पायलट से तलाक हो गया है। हालांकि सचिन और सारा ने कब और कौन सी कोर्ट में तलाक लिया है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। यह जानकारी तब सामने आई जब 31 अक्टूबर 2023 को यानी कि आज टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सचिन पायलट ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जो नामांकन पत्र के लिए शपथ पत्र दिए उसमें खुद को तलाकशुदा बताया है। वही डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों का नाम दिया है। इसका मतलब यह है कि तलाक के बाद सारा और सचिन पायलट के दोनों बेटे आरन पायलट व बिहान पायलट पिता सचिन के पास है।
सचिन-सारा की लव-स्टोरी
बता दे कि सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने अपने लव मैरिज में मुश्किलों का जिक्र कुछ साल पहले एक टीवी प्रोग्राम रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल शो मे किया था। उस समय सारा अब्दुल्ला ने कहा था कि सचिन व उनके परिवार दोनों राजनीति से जुड़े हुए थे। ऐसे में दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ते रहे थे। इसी वजह से दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। उन्होंने बताया वे दोनों लव मैरिज से 3-4 साल पहले लंदन में पढ़ाई करते थे। दोनों लंदन में ही एक पारिवारिक कार्यक्रम में मिले फिर वही एक दूसरे को दिल दे बैठे।
ये भी पढ़ें- लॉंच को तैयार महिंद्रा थार 5-डोर, काफी ज्यादा बदल गया है लुक; जाने कब लॉंच हो रहा ये पावरफुल SUV
यहीं से से बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। जब सचिन पायलट पढ़ाई करके भारत लौट गए तो सारा लंदन में ही पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान सचिन और सारा के बीच फोन, मैसेज और ईमेल के जरिए बात हुआ करती थी। जब पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा भी भारत लौट आई तो सचिन और सारा ने शादी का फैसला किया।
परिवार के खिलाफ जा रचाई थी दोनों ने शादी
सारा अब्दुल्ला जहां मुस्लिम परिवार से थी वहीं सचिन हिंदू परिवार से थे। इस वजह से दोनों परिवार ने शादी की मंजूरी नहीं दी। बावजूद दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर 15 जनवरी 2004 को शादी रचा ली। इस शादी में सारा के परिवार का कोई नहीं शामिल हुआ था। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते की मंजूरी मिल गई।
कौन है सारा अब्दुल्ला
बता दे कि सारा अब्दुल्ला पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन भी है। जबकि सचिन पायलट पूर्व मंत्री राजेश पायलट वह रमा पायलट के बेटे हैं। सचिन पायलट खुद भी दौसा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं ।इसके अलावा पीसीएस की वह राजस्थान के उप मंत्री मुख्यमंत्री के पद भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वह टोंक से विधायक है।
कब हुआ तलाक (Sachin Pilot Divorce)
इस बार 2023 के चुनाव में भी उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में टोंक सीट से दाखिल किए गए नामांकन पत्र में पत्नी के नाम पर तलाकशुदा लिखा है जबकि 2018 के चुनाव में पत्नी के नाम यानी कि सारा अब्दुल्ला लिखा था। यानी की 5 साल में ही सारा और सचिन का रिश्ता इतना खराब हो गया कि दोनों ने गुपचुप तरीके से तलाक ले लिया। बता दें की दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी किया था। हालांकि लोकसभा चुनाव 2014 से ही सचिन और सारा के अलग होने की बात कही जाने लगी थी मगर इसे महज अफवाह बता दिया गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024